Pune Crime | नवरात्रि में फोटो लेने पर गुस्सा, दो गुटों में मारपीट, एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | नवरात्रि उत्सव में दांडिया खेलते वक्त फोटो निकालने को लेकर हुए गुस्से में दो गुटों में मारपीट होने की घटना 30 सितंबर की रात 10 बजे विट्ठल नगर में हुई। इस मामले में दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। (Pune Crime)
दांडिया खेलने के दौरान फोटो लेने के गुस्से में 100 से 150 लोगों ने श्रमिक अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष युवराज बगाडे (44, नि. शनिवार पेठ) की पिटाई कर दी। उनका मोबाइल छीन लिया।
इस मामले में 100 से 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर रायकर मामले की जांच कर रहे है।
संगीत कुर्सी के खेल के दौरान युवराज बगाडे महिला व लड़की का फोटो ले रहा था।
विजया गलांडे (40) ने इसे लेकर सवाल किया। इस दौरान उनके बीच बहस हो गई ।
महिला और उसके पति के साथ मारपीट की गई।
जबकि अन्य महिलाओं ने नीचे गिरने, गाली गलौज की शिकायत की है। (Pune Crime)
इस मामले में युवराज बगाडे, मकरंद पवार, मनोज वाघमारे, श्रावणी बुवा,
धनश्री मांदळे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
वारजे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Web Title :- Pune Crime | Anger of taking photos during Navratri festival, clash between two groups, conflicting case filed crime news
Pune Crime | पूर्व नगरसेवक को धमकाकर हफ्ता मांगने वाले ने युवती का अश्लील फोटो वायरल कर की बदनामी
Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या