Pune Crime | धनतेरस के दिन आंबेगांव के श्री मल्हार ज्वैलर्स में डाका डालने का प्रयास ; डकैतों द्वारा हवा में फायरिंग

Pune Crime | Attempted robbery at Shree Malhar Jewelers in Ambegaon on Dhantrayodashi; Firing in the air by robbers

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune Crime | धनतेरस के दिन सोना, सोने के गहने की खरीदारी के लिए ज्वैलर्स के दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी. इसलिए अधिक मौके मिलेंगे. इस मकसद से तीन डकैत एक ज्वैलरी शॉप में घुसे. लेकिन दुकानदार ने सतर्कता दिखाते हुए अर्लाम बजा दिया जिससे डकैत सावधान हो गए. उन्होंने भागने के दौरान हवा में फायरिंग की. इसमें दुकान का कांच टूट गया. यह घटना आंबेगांव के श्री मल्हार ज्वैलर्स मं शनिवार की रात साढ़े 10 बजे हुई. (Pune Crime)

 

दिवाली के दूसरे दिन धनतेरस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा था. ज्वैलरी शॉप में उत्साह से खरीदारी की जा रही थी. दत्तनगर चौक से जांभुलवाडी जाने वाली रोड पर ऑलिव सोसायटी में श्री मल्हार ज्वैलर्स की सोने चांदी की दुकान है. दुकान में रात साढ़े 10 बजे दुकानदार आकाश कडोले (28, रविवार पेठ) चलहकदमी कर रहे थे. दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी. तभी हाथों में रिवाल्वर और कोयता लेकर दो लोग दुकान में घुसे. एक डकैत बाहर रुका था.

हथियारबंद डकैत को देखकर आकाश कडोले ने सतर्कता बरतते हुए अर्लाम का बटन दबा दिया. इससे अर्लाम बजने लगा.
यह आवाज सुनकर डकैत घबरा गए. उन्हें खुद के पकड़े जाने का अंदेशा हुआ.
इसलिए वे भागने लगे और इस दौरान फायरिंग की. यह दुकान के कांच में लगी जिससे कांच टूट गया.
तीनों डकैत बाइक से भाग गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर भारती विद्यापीठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
उन्होंने घटना का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की है. (Pune Crime)

 

Web Title :- Pune Crime | Attempted robbery at Shree Malhar Jewelers in Ambegaon on Dhantrayodashi; Firing in the air by robbers

 

इसे भी पढ़ें

 

-Maharashtra Police Recruitment | बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! राज्य में 18 हजार पदों के लिए जल्द पुलिस भर्ती, देवेंद्र फडणवीस की बड़ी घोषणा (वीडियो)

Sujit Patwardhan Passed Away | परिसर संस्था के सुजीत पटवर्धन का निधन

Pune Crime | ठगी के मामले में कपिल धिंग्रा और उनकी पत्नी की जमानत मंजूर