Pune Crime | 8 महीने से हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार किया

Pune Crime | bharti vidyapeeth police arrests absconding accused of attempted murder since 8 months

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | हत्या के प्रयास मामले में 8 महीने से फरार आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम किरण दिलीप मोरे (24, कोरेगांव पार्क) है. आरोपी पर धारा 307 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)

 

भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा में फरार आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस अंमलदार धनाजी धोत्रे व सचिन गाडे को जानकारी मिली कि हत्या के प्रयास मामले में 8 महीने से फरार आरोपी किरण मोरे मां से मिलने आने वाला है. इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल,
सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलसकर,
पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम संगीता यादव, पुलिस इंस्पेक्टर विजय पुराणिक के मार्गदर्शन में जांच टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर धीरज गुप्ता,
पुलिस अंमलदार नरेंद्र महांगरे, हर्षल शिंदे, अभिजीत जाधव, धनाजी धोत्रे, राहुल तांबे, सचिन गाडे, अवधुत जमदाडे, सचिन सरपाले ने की.

 

Web Title :- Pune Crime | bharti vidyapeeth police arrests absconding accused of attempted murder since 8 months

 

इसे भी पढ़ें

 

 Pune Crime | हत्या के प्रयास सहित डाका डालने के आरोपी को दत्तवाडी पुलिस ने गिरफ्तार किया

 

 Pune Crime | सो रही पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगाकर हत्या करने वाले पति को उम्रकैद

 

Rohit Sharma | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा

 

Heer Achhra | मिलिए हीर अछरा से जो हे, सभी निर्देशकों और ब्रांड्स की पहली पसंद,कर चुकी है, डिग्गाक दिग्दर्शक, सुजीत सरकार और सिद्धार्त आनंद के साथ काम