Pune Crime Branch News | हत्या कर 9 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार; पुरानी रंजिश में अपराधी की हत्या

Pune Crime Branch

पुणे : Pune Crime Branch News | पुराने झगड़े को लेकर अपराधी की हत्या कर पिछले ९ महीने से फरार आरोपी को पकड़ने में क्राइम ब्रांच की यूनिट ४ को सफलता मिली है. (Pune Crime Branch News)

पकड़े गए आरोपी का नाम ओम रामचंद्र गोरे (उम्र २०, नि. जयप्रकाशनगर, येरवडा) है. इस घटना में अभिषेक राठौड़ (उम्र २२, नि. जयप्रकाशनगर, येरवडा) की १ नवंबर २०२3 को निर्षंस हत्या कर दी गई थी. अभिषेक राठौड़ पर भी कई गंभीर मामले दर्ज थे. दादया पाटोले व अन्य के साथ अभिषेक का झगड़ा हुआ था. पुराने झगड़े को लेकर उन्होंने अभिषेक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. तभी से ओम गोरे फरार था.

येरवडा में हुए एक अपराध की यूनिट ४ की टीम समांतर जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल राहुल परदेशी को अपने मुखबिर से खबर मिली कि ओम गोरे वाडिया बंगले के पास फुटपाथ पर रुका है. इसके आधार पर पुलिस ने वहां जाकर ओम गोरे को हिरासत में लिया. उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है.

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय वाघमारे, पुलिस उपनिरीक्षक जयदीप पाटिल, वैभव मगदुम, पुलिस कांस्टेबल हरीश मोरे, प्रवीण भालचिम, संजय आढारी, विशाल गाडे, एकनाथ जोशी, नागेसिंह कुंवर, विनोद महाजन, जहांगीर पठान, वैभव रणपिसे, राहुल परदेशी, विशाल इथापे, देविदास वांढरे, शीतल शिंदे ने की.