Pune Crime Branch News | लोणीकंद दोहरे हत्याकांड मामले में मकोका के अपराधी एसएस गिरोह के 3 वर्ष से फरार अपराधी गिरफ्तार
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Crime Branch News | लोणीकंद के एस एस गिरोह के सरगना सचिन नानासाहेब शिंदे की हत्या का बदला लेने के लिए दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले गिरोह पर मकोका के तहत दर्ज मामले में 3 वर्ष से फरार अपराधी को क्राइम ब्रांच यूनिट ६ की टीम ने गिरफ्तार किया है. (Pune Crime Branch News )
पकड़े गए आरोपी का नाम ऋग्वेद ऊर्फ छकुल्या जालिंदर वालके (उम्र २3, नि. पेरणे टोल नाका के पास, पेरणे) है. एस एस गिरोह के सरगना सचिन नानासाहेब शिंदे की हत्या की गई थी. इस हत्या का बदला लेने के लिए निखिल देवानंद पाटिल व उसके साथियों ने १२ जनवरी २०२२ की शाम लोणीकंद में सनी कुमार शिंदे व कुमार मारुती शिंदे पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. इस अपराध के बाद ऋग्वेद फरार हो गया था. तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने एस एस गिरोह के सरगना निखिल देवानंद पाटिल के साथ २3 साथियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की थी. तभी से ऋग्वेद फरार था.
क्राइम ब्रांच यूनिट ६ के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल आगामी विधानसभा चुनाव के तहत वांटेड व फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल व्यवहारे ताकवणे, पवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि पिछले 3 वर्ष से फरार गुंडा ऋग्वेद घर आने वाला है. इस खबर के अनुसार पुलिस ने उसके घर पर नजर बनाए रखी. उसके घर पर आने का पता चलते ही ऋग्वेद को हिरासत में ले लिया गया.
ऋग्वेद पर दोहरे हत्याकांड के साथ हत्या, गंभीर रुप से जख्मी करने, अवैध रुप से हथियार रखने के ४ मामले लोणीकंद, शिक्रापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज है. यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र मुलीक के मार्गदर्शन में यूनिट ६ के पुलिस निरीक्षक वहिद पठान व उनके सहयोगियों ने की.
Shivsena Shinde Group | शिंदे की शिवसेना की तरफ से बेटे, भाई व पत्नी को बनाया गया उम्मीदवार;
नये उम्मीदवार की बजाए स्थापित नेताओं के रिश्तेदारों को विधानसभा का टिकट