Pune Crime Branch | पुणे : 12 वर्ष से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से किया गिरफ्तार

Pune-Crime-Branch

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime Branch | वानवडी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में लगातार 12 वर्ष से फरार आरोपी को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट-5 की टीम ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रहिम उर्फ वहिम अब्बास पटेल (उम्र-45, नि. अस्थान जिम कंपाउंड, ता. बारडोली जि. सुरत गुजरात मूल नि. रामटेकडी, हडपसर, पुणे) है. आरोपी के खिलाफ 2012 में आईपीसी की धारा 498, 323, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. (Pune Crime Branch)

लोकसभा चुनाव को देखते हुए रिकॉर्ड फरारी आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था. इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट पांच की पुलिस फरार आरोपियों को ढूंढ रही थी. इसी दौरान वानवडी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में फरार आरोपी वहिम पटेल के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था. लेकिन वह पकड़ा नहीं जा रहा था. इसलिए कोर्ट ने उसे फरार घोषित किया था.

आरोपी वहिम पटेल की तलाश के लिए यूनिट पांच की टीम ने वानवडी परिसर में उसकी तलाश की. उसके परिजनों, दोस्तों से जानकारी निकाली लेकिन, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इस बीच पुलिस कांस्टेबल राजस शेख को जानकारी मिली कि फरार आरोपी वहिम पटेल नाम बदलकर गुजरात के बारडोली तालुका में रह रहा है. टीम को 13 वर्ष पूर्व का आरोपी का फोटो मिला.

पुलिस की टीम ने बारडोली के कम आबादी वाले बस्ती से उसे हिरासत में लिया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर 12 वर्ष पूर्व पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग अलग जगहों पर अपना नाम बदलकर रहने की बात बताई. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए वानवडी पुलिस को सौंप दिया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईंगडे, पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश लोहोटे, पुलिस कांस्टेबल रमेश साबळे, राजस शेख,
प्रमोद टिलेकर, दया शेगर, पृथ्वीराज पांडुले, पांडुरंग कांबले की टीम ने की.

Cheating Fraud Case Pune |  सोनिटिक्स क्रिप्टोकरैंसी के नाम पर एक करोड़ की ठगी, पुणे साइबर पुलिस ने वकील को किया गिरफ्तार

Muslim Satyashodhak Mandal On PM Modi | प्रधानमंत्री मोदी का मुस्लिमों को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण व खेदजनक, मुस्लिम सत्यशोधक मंडल ने व्यक्त की तीव्र नाराजगी