Pune Crime | एक्सीडेंट होने की बात कहकर लूटपाट करने वाले गिरोह को दत्तवाडी पुलिस ने पकड़ा, 4 मामले का खुलासा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | तुमने पीछे दो एक्सीडेंट किया है. उन दुर्घटनाओं की नुकसान भरपाई के तौर पर 40 हजार रुपए दो, यह कहकर तीन लुटेरों ने एक युवक को कोयते का डर दिखाकर लूट लिया. यह घटना शनिवार 10 दिसंबर की रात दस से ग्यारह बजे के बीच पुणे सातारा रोड और लक्ष्मीनारायण थिएटर के पास हुई. इस मामले में केतनकुमार वसंतराव होवाल (30, शोभा निवास, संतोषनगर, कात्रज, मूल नि. कराड, जिला सातारा) ने दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में रविवार 11 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)
शिकायतकर्ता ड्यूटी से वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक से आए गिरोह ने उन्हें रोका और कहा कि तुम्हारी वजह से पीछे दो एक्सीडेंट हुआ है. दुर्घटना के भरपाई के लिए 40 हजार रुपए दो नहीं तो तुम्हारा जीवन बर्बाद कर देंगे. तुम प्रॉपर पुणे के नजर नहीं आ रहे हो. लुटेरों की इस धमकी के बाद शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त से फोन कर ऑनलाइन 40 हजार रुपए मंगवाया. इसके बाद आरोपियों ने 20 हजार रुपए एटीएम से निकाले और 20 हजार उनके फोन पे से खुद के नंबर पर ट्रांसफर किया.
आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें
इस मामले में आरोपियों की तलाश के लिए दत्तवाडी पुलिस ने चार टीमें तैयार की थी. आरोपियों की तलाशी के दौरान पता चला कि वे हडपसर के शातिर अपराधी है और कमठेबस्ती मालवाडी मांजरी में छिपे है. पुलिस ने अलग अलग जगहों पर जाल बिछाकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक महिला भी शामिल है. इस मामले में पुलिस ने इरफान इस्माइल सैयद (30,नि. मालवाडी, हडपसर), शरद उर्फ डॅनी रावसाहेब आहिरे (26 नि. चांदे रोड, पुणे), सविता लक्ष्मण खांडेकर (नि. मांजरी) को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime)
आरोपियों के बैंक एकाउंट में बड़ी रकम जमा
आरोपियों से की गई पूछताछ में इस तरह का अपराध बार बार किए जाने की जानकारी सामने आई है. आरोपियों के बैंक एकाउंट की जानकारी निकालने पर पता चला कि आरोपी इरफान सैयद के बैंक एकाउंट में पिछले एक वर्ष में 9 लाख रुपए अलग अलग यूपीआई एकाउंट से जमा हुए है. आरोपी के बैंक एकाउंट में 40 लोगों के पैसे जमा होने की जानकारी जांच में सामने आई है. इस गिरोह ने हडपसर, शिवाजीनगर, बंडगार्डन, विश्रामबाग, वानवडी, हडपसर, मुंढवा और पुणे शहर के अलग अलग भागों में इसी तरह के अपराध को अंजाम दिया है. इनमें से हडपसर, शिवाजीनगर, बंडगार्डन, दत्तवाडी पुलिस स्टेशन के चार मामले का खुलासा हुआ है.
आरोपि यों के अपराध का तरीका
आरोपी इरफान सैयद व शरद उर्फ डैनी अहिरे शातिर अपराधी है. उस पर डाका डालने, लूटपाट, चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शहर के अलग अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज है. आरोपी सड़क से जा रहे वाहन चालकों को रोककर कहते थे कि आपकी वजह से पीछे एक्सीडेंट हुआ है. जख्मी के उपचार व गाड़ी के नुकसान के लिए मारपीट कर पैसे लेते थे. इतना ही नहीं सार्वजनिक टॉयलेट में अकेले नागरिक को देखकर उनके साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बनाते थे. साथ ही पुलिस के पास जाने की धमकी देकर पैसे लेने की जानकारी सामने आई है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर चंद्रकांत कामठे कर रहे है.
पुलिस का नागरिकों से अपील
आरोपियों के बैंक एकाउंट को फ्रिज करने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू की है.
आरोपियों के बैंक एकाउंट में पैसे जमा करने वाले नागरिकों का पता लगाया जा रहा है.
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अभय महाजन ने अपील की है कि इस तरह से किसी से जबरदस्ती पैसे लिए गए है
तो ऐसे नागरिक दत्तवाडी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें.
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त (पश्चिम) राजेंद्र डहाले, पुलिस उपायुक्त जोन-3 सुहैल शर्मा,
सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल पवार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय महाजन के मार्गदर्शन में जांच टीम
के पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत कामठे, पुलिस कांस्टेबल कुंदन शिंदे, प्रशांत शिंदे, किशोर वले,
दयानंद तेलंगे-पाटिल, सद्दाम शेख्खू, रेवणनाथ जाधव, प्रकाश मरगजे, अमित सुर्वे, पुरुषोत्तम गुन्ला,
अमोल दबडे, अनिस तांबोली, प्रमोद भोसले, नवनाथ भोसले, ज्ञानेश्वर शिंदे, अमित चिव्हे की टीम ने की है.
Web Title :- Pune Crime | Dattwadi Police nabs gang robbing by pretending to be accident, 4 crimes revealed
Pune Crime | पुणे में गाय के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, फुरसुंगी की शर्मनाक घटना
Sangli Crime | सांगली में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मची खलबली
CitiusTech Expands Footprint | सिटीअसटेक ने पुणे में एक नई सुविधा खोलकर अपने पदचिह्न का विस्तार किया