Pune Crime | महिला पुलिस से अनैतिक संबंध, दोस्तो को अर्धनग्न फोटो दिखाकर किया बदनाम, पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

pune-crime-defamation-by-showing-her-half-naked-photos-to-friends-by-having-an-immoral-relationship-with-a-female-police-officer-police-constable-arrested News in Hindi

पुणे, 26 अगस्त : Pune Crime | महिला पुलिस कांस्टेबल (Lady Police Constable) को शादी का झांसा (Lure Of Marriage) देकर उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) रखा। उसके साथ बार बार मारपीट (Beating) कर जान से मारने की धमकी दी। उसका अर्धनग्न फोटो (Nude Photo) लेकर उसे दोस्तो को दिखाकर उसकी बदनामी करने का मामला (Pune Crime) सामने आया है। इस मामले में खड़क पुलिस (Khadak Police) ने एक कांस्टेबल (Police Constable) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

 –

गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप कुंडलिक जाधव (Sandeep Kundlik Jadhav) है।  फिलहाल वह

पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग (Pune Rural Police Department) में कार्यरत है। यह मामला नवंबर 2020 से

चल रहा था। इस मामले में एक महिला पुलिस  अंमलदार (Lady Police Amaldar) ने

खडक पुलिस स्टेशन (Khadak Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व आरोपी एक ही जगह काम करते है।

इस दौरान आरोपी ने महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर उसकी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध

बनाया। साथ ही अन्य लड़कियों से भी संबंध रखकर शिकायतकर्ता के साथ शादी न कर ठगी की।

साथ ही बार बार मारपीट (Pune Crime) कर जान से मारने की धमकी दी।

उसका अर्धनग्न फोटो निकालकर दोस्तो को दिखकर बदनाम किया। इसकी जानकारी सामने आने पर

महिला कांस्टेबल पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने संदीप जाधव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सब

इंस्पेक्टर पवार (Police Sub Inspector Pawar) मामले की जांच कर रहे है।

ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकारों ने किया तगादा, युवक ने उठाया खतरनाक कदम

Pune Crime | गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुणे के विश्रांतवाडी DRDO संस्था में तेंदुआ दिखा?, परिसर में मची खलबली

 

 भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला