Pune Crime | विमाननगर परिसर में जबरन हफ्ता वसूली करने वाले गिरोह पर एक्स्टॉर्शन का केस दर्ज

Pune Crime | Demand Of Extortion Money In Viman Nagar Area FIR Against Gang

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | हाथगाड़ी पर धंधा करना है तो हर महीने 10 हजार रूपए देने होंगे। इस तरह की धमकी देकर एक गिरोह ने हाथगाड़ी चालक से जबरन 2 हजार रूपए ले लिए। (Pune Crime)

 

इस मामले में विमाननगर के एक 21 वर्षीय युवक ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने जितेंद्र भोसले (नि. विमाननगर) व उसके 3 से 4 साथियों के खिलाफ एक्स्टॉर्शन का केस दर्ज किया है। यह घटना विमाननगर के सांबर होटल के पास की गाली में 26 अगस्त की शाम 7 से 8 बजे के बीच हुई। (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सांबर होटल की गाली
में अमरूद और कच्ची दाबेली का हाथगाड़ी लगाता है।
जितेंद्र भोसले व उसके साथी हाथगाड़ी के पास पहुंचे।
शिकायतकर्ता और उसके कामगार के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम यहां किससे पूछ कर धंधा कर रहे हो।
यहां धंधा करना हो तो हमे हर महीने 10 हजार रूपए हफ्ता देना होगा।
अगर हफ्ता नहीं दिया तो तुम्हे देखता हूं।
पुणे मनपा में हमारी पहचान है। तुम्हारी गाड़ी पर कारवाई करना होगा।
अगर पुलिस के पास गए तो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। मेरी पहचान है।
इसके बाद जबरन 2 हजार रूपए ले लिए। शिकायतकर्ता ने शुरुआत में शिकायत नहीं की थी।
उसने बुधवार को शिकायत की। सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पाठक मामले की जांच कर रहे है।

 

Web Title :- Pune Crime | Demand Of Extortion Money In Viman Nagar Area FIR Against Gang

 

इसे भी पढ़ें

 

Shyam Global Technoventures | श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स द्वारा पुणे में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन 

 

Pune Crime | तलाक ले चुकी पत्नी ने पूर्व पति पर किया चाकू से हमला, पीसोली की घटना, तलाक देने के बावजूद रख रहा था नजर