Pune Crime | तलाक ले चुकी पत्नी ने पूर्व पति पर किया चाकू से हमला, पीसोली की घटना, तलाक देने के बावजूद रख रहा था नजर
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पत्नी को तलाक देने के बावजूद वह उस पर नजर रख रहा था। उससे मिलने एक युवक को आता देखकर वह आक्रोशित हो गया। वॉचमैन ने बताया कि युवक उसके घर आया है। इसके बाद वह उसके घर पहुंचा। इस दौरान महिला ने कहा कि मै इस युवक से शादी करूंगी। इसके बाद अपने पूर्व पति पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। (Pune Crime)
इस मामले में एक 28 वर्षीय युवक ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना पिसोली के एक सोसायटी में 28 अगस्त की शाम साढ़े 6 बजे हुई। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंढवा में रहने वाले एक युवक ने एक महीने पूर्व अपनी पत्नी को तलाक दिया था। यह महिला पीसोली में एक सोसाइटी में रहती है। (Pune Crime)
तलाक देने के बावजूद वह अपनी पत्नी पर नजर रखता था।
इस दौरान उसे जानकारी मिली कि उससे मिलने एक युवक आता है।
उसने सोसाइटी में वॉचमैन को बता रखा था।
यह युवक उसकी पूर्व पत्नी से मिलने 28 अगस्त की शाम को आया था।
वॉचमैन ने इसकी जानकारी उसके पूर्व पति को दे दी। इसके बाद वह फ्लैट पर पहुंचा।
उसने युवक से पूछताछ की। इस पर उसकी पत्नी ने कहा कि मैं इस युवक से शादी करूंगी।
इसे लेकर उनके बीच विवाद हो गया। महिला ने घर के चाकू से पूर्व पति पर हमला कर जख्मी कर दिया।
पुलिस सब इंस्पेक्टर बिराजदार मामले की जांच कर रहे है।
Web Title :- Pune Crime | divorced wife stabs husband incident in pisoli he was keeping an eye on her even after divorce
Police Constable Committed Suicide | पुलिस हवलदार ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या की