Pune Crime | पूर्व नगरसेवक को धमकाकर हफ्ता मांगने वाले ने युवती का अश्लील फोटो वायरल कर की बदनामी
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पूर्व नगरसेवक दीपक मिसाल के मोबाइल पर मैसेज भेजकर हफ्ता मांगने वाले ने एक युवती के बायोडाटा के फोटो को मॉर्फ कर उसकी अश्लील तस्वीर बनाकर उसे वायरल करने का मामला सामने आया है. (Pune Crime)
आरोपी का नाम इमरान समीर शेख (37, नि. घोरपडी) है. इस मामले में खराडी के एक 23 वर्षीय युवती ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 23 सितंबर 2022 को हुई थी.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इमरान शेख ने पुणे मैरेज ग्रुप से शिकायतकर्ता का बायोडाटा लिया.
शिकायतकर्ता का अश्लील फोटो और मैसेज उसके भाई और चचेरे भाई के मोबाइल व रिश्तेदारों के व्हाटस अप पर भेजा.
फर्जी फेसबुक एकाउंट ओपन कर इस पर फोटो वायरल करूंगा, साथ ही मैरेज
सर्टिफिकेट निकालनामा वायरल करुंगा, मैं तुम्हारा अपहरण करूंगा,
इस तरह की धमकी भरा मैसेज व्हाटस अप पर भेजा था.
युवती ने बदनाम करने की शिकायत पुलिस से की है.
पुलिस इंस्पेक्टर कदम मामले की जांच कर रहे है. (Pune Crime)
पूर्व नगरसेवक दीपक मिसाल के मोबाइल और उनकी भाभी विधायक माधुरी मिसाल
के जनसंपर्क वाले नंबर पर इसी आरोपी ने मैसेज भेजा था.
उसने कभी 2 लाख, तो कभी 3 लाख तो कभी पांच लाख रुपए का हफ्ता मांगने वाला मैसेज किया था.
शुरुआत में उन्होंने इस मैसेज पर ध्यान नहीं दिया.
इसके बाद आरोपी ने एक दूसरे मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा कि पैसे नहीं दिए तो जान से मार दूंगा.
इसके बाद दीपक मिसाल ने पुलिस से शिकायत की थी. इसके
आधार पर पुलिस ने धारा 386 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया.
बिबवेवाडी पुलिस ने इमरान शेख को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है.
पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद अब युवती ने आगे आकर शिकायत दर्ज कराई है.
Web Title :- Pune Crime | Ex-corporator Deepak Misal was defamed by the extortionist who threatened him by spreading obscene photos of the girl.
Pune Crime | उत्तमनगर परिसर में नवविवाहिता ने टेरेस से छलांग लगाकर की आत्महत्या
Pune Crime | डेक्कन परिसर के नदी किनारे हुई हत्या का पर्दाफाश, चौंकाने वाली जानकारी आई सामने