Pune Crime | पुणे के भवानी पेठ में 84 लाख रुपए की ठगी मामले में ओसवाल मां-बेटे के खिलाफ FIR
पुणे (Pune News), 10 अगस्त : Pune Crime | बिज़नेस के लिए दोस्त से लिए गए 84 लाख रुपए रुपए वापस नहीं कर ठगी (Fraud) करने की घटना सामने आई है। इस मामले में समर्थ पुलिस स्टेशन (Samarth Police Station) में दो लोगों के खिलाफ ठगी का केस (Fraud Case) दर्ज कराया गया है। आरोपियों ने मर्सिडीज कार देने के बहाने 10 लाख रुपए भी पैसे (Money) वापस नहीं कर ठगी (Pune Crime) की।
इस मामले में रोनक दिलीप ओसवाल (Ronak Dilip Oswal) (उम्र 29 ) और संगीता दिलीप ओसवाल (Sangeeta Dilip Oswal) (उम्र 58 ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में अरशद उस्मान तंबोली (Arshad Usman Tamboli) (उम्र 32, नि – पद्मजी पार्क, छठी मंजिल, भवानी पेठ, पुणे ) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अरशद और आरोपी दोस्त है। आरोपियों ने ठगी (Fraud) करने के उद्देश्य से अरशद से बिज़नेस के लिए 84 लाख रुपए लिए थे। साथ ही मर्सिडीज कार देने के बहाने 10 लाख रुपए लिए। आरोपियों ने बिज़नेस करने के लिए लिया गया पैसा वापस नहीं किया।
———————————————————————————————————————