Pune Crime | प्रधानमंत्री मुद्रा फाइनेंस का कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | प्रधानमंत्री मुद्रा फाइनेंस से कर्ज दिलाने के बहाने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठग द्वारा 2 लाख 5 हजार रुपए का ऑनलाइन चूना लगाने का मामला सामने आया है. (Pune Crime)
इस मामले में कर्वेनगर के एक 22 वर्षीय युवक ने वारजे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने संतोष कुमार, दीपक कुमार, ओहम रतन व जयकिशन के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 26 नवंबर 2021 व इसके बाद 7 से 8 दिनों में हुई है. (Pune Crime)
व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा कर्ज योजना केंद्र सरकार ने शुरू की है.
इसमें कम ब्याज में युवाओं को कर्ज मिलता है.
शिकायतकर्ता ने मुद्रा फाइनेंस के पास पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया था.
इस पर संतोष कुमार ने फोन कर कहा कि मैं आपको कर्ज दिलवाता हूं.
इसके बाद प्रोसेसिंग फीस व कर्ज ट्रांसफर करने के नाम पर अलग अलग बैंक एकाउंट में 2 लाख 5 हजार रुपए
ऑनलाइन जमा करवाए. इसके बाद भी शिकायतकर्ता को कर्ज नहीं मिला.
इसके बाद उसे खुद के ठगे जाने का अंदेशा होने पर उसने शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस इंस्पेक्टर बागवे मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime | fraud in the guise of getting a loan from pradhan mantri mudra finance
Pune Crime | जेल से छूटने के बाद आरोपी ने जेल की महिला रक्षक को लगाया चूना
Lady Police Suicide Case | महिला पुलिस आत्महत्या मामले में चौकाने वाला मोड़, पति गिरफ्तार