Pune Crime | फ्लैट दिलाने के बहाने 4 लोगों के साथ ठगी; प्रमोद दोडके के खिलाफ मामला दर्ज

pune-crime-fraud-of-four-under-the-pretext-of-buying-a-flat-crime-filed-against-pramod-dodke News in Hindi

पुणे : Pune Crime | हम जगह के मालिक हैं, सोसायटी में हमारे हिस्से का फ्लैट है, ऐसा कहते हुए फ्लैट दिलाने के बहाने एक व्यक्ति ने चार लोगों से करोड़ों की ठगी (Fraud) की है। इस मामले (Pune Crime) में चेतन आनंद पांड्याजी (Chetan Anand Pandyaji) (उम्र 34, नि. कात्रज) ने भारती विद्यापीठ पुलिस थाने (Bharati Vidyapeeth Police Station) में शिकायत दी है। इस पर पुलिस ने प्रमोद विश्वनाथ दोडके (Pramod Vishwanath Dodke) (उम्र 54, नि. अमित ब्लूम फिल्म, आंबेगांव) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया है।

 

यह मामला जुलाई 2018 से आंबेगांव स्थित तारा वेस्ट ब्रुक फील्ड सोसायटी के फ्लैट को लेकर आया है। इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रमोद दोडके ने कहा कि तारा वेस्ट ब्रुक फील्ड सोसायटी (Tara West Brook Field Society) की मूल जगह के मालिक हैं। इस सोसायटी में उनके हिस्सेवाला फ्लैट बी 401 खरीदवा दूंगा, ऐसा शिकायतकर्ता से दोडके ने कहा।

 

इसके बदले उनसे 25 लाख रुपये लिया है। प्रत्यक्ष रूप से फ्लैट नहीं दिया और पैसे भी वापस नहीं दिया (Pune Crime)। इसी तरह से आरती एकनाथ फिरंगे (Aarti Eknath Firangay), अनिता जयंत खाडीलकर (Anita Jayant Khadilkar) व आनंद करपे (Anand Karpe) के साथ भी इसी तरह से ठगी की है। पुलिस उपनिरीक्षक थोरात (Police Sub Inspector Thorat) इस मामले  की जांच कर रहे हैं।

 

 

 

Pune Crime | ‘भाई’ न बोलने पर युवक को बेल्ट से पीटा, उस ‘भाई’ के दोस्तों का वाकड पुलिस ने मुंडन कर निकाला जुलूस

 

Pune Crime | गैरकानूनी साहूकारी करनेवाले 6 लोगों पर FIR, एक गिरफ्तार; साहूकार के घर से करोड़ों का माल जब्त