पुणे, Pune Crime | येरवडा जेल (Yerawada Jail) में कार्यरत महिला कर्मचारी को ट्रांसफर का डर दिखाकर अतिरिक्त पुलिस महा संचालक कार्यालय (Additional Director General of Police Office) के नाम पर ठगी (Fraud) करने की चौकाने वाली घटना (Cheating Case) सामने आई है।
(Pune Crime) इस मामले में जेल की महिला कर्मचारी ने येरवडा पुलिस स्टेशन (Yerawada Police Station)
में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने इंगोलकर नामक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। यह घटना 3 अगस्त को हुई है।
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जेल कर्मचारी है। उन्हें एक फोन आया था
जिसमें सामने वाले ने कहा कि में एडीजी कार्यालय (ADG Office) से क्लर्क इंगोलकर दादा बोल रहा हूं।
आपका ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके बाद कहा कि आपका जिस पॉइंट में ड्यूटी थी वहां से 5 से 6
शिकायते मिली है। ड्यूटी पॉइंट (Duty Point) की पांच लड़कियों को सस्पेंड किया जा रहा है। (Pune Crime)
आप मेरे गूगल अकाउंट (Google Account) पर 10 हजार रूपए ट्रांसफर करो। खुद का ट्रांसफर होने
के डर से महिला कर्मचारी ने 10 हजार ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में ठगे जाने का अंदेशा होने पर
उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस सब इंस्पेक्टर वांरगुल (Police Sub Inspector Warangul) मामले की जांच कर रहे है।