Pune Crime | येवलेवाडी में सवा पांच लाख का गुटखा क्राइम ब्रांच ने जब्त किया

Pune Crime | Gutkha worth five lakhs seized by Pune Police Crime Branch in Yevlewadi

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | कोंढवा के पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले येवलेवाडी के गोदाम से क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल 1 ने 5 लाख 29 हजार 210 रूपए का गुटखा जब्त किया है। (Pune Crime)

 

इस मामले में नेमाराम लच्छाराम प्रजापती (वय 38, रा. दत्तविहार सोसायटी, जिल्हा परिषद शाळेजवळ, येवलेवाडी ) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस कांस्टेबल सचिन रमेश माळवे ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

 

एंटी नारकोटिक्स सेल 1 के अधरी व कर्मचारी कोंढवा पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पुलिस हवलदार पांडुरंग पवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि येवलेवाडी के एक प्रतिबंधित जगह पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित सुगंधित तंबाखू वाला प्रदार्थ पान मसाला गुटखा बिक्री के लिए स्टॉक करके रखा गया था। यह सारा माल आज बेचा जाना था। इसकी जानकारी मिलने पर इस जगह पर छापा मारकर प्रजापति के कब्जे से 5 लाख 29 हजार रूपए गुटखा जब्त किया गया है। (Pune Crime)

यह करवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता , पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त गुन्हे रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे
के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विनायक गायकवाड,
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शैलजा जानकर, लक्ष्मण ढेंगळे , पुलिस अंमलदार सुजीत वाडेकर,
पांडुरंग पवार, संदीप शिर्के, सचिन मालवे, प्रवीण उत्तेकर, राहुल जोशी, मनोजकुमार साळुंके,
मारुती पारधी, विशाल दळवी, संदेश काकडे, रेहना शेख, नितेश जाधव, योगेश मोहिते ने की।

 

Web Title :- Pune Crime | Gutkha worth five lakhs seized by Pune Police Crime Branch in Yevlewadi

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pimpri Crime | साईरंग डेवलपर्स के के. आर. मलिक सहित उसके बेटे पर और एक ठगी का केस दर्ज

Police Personnel Suspended | तमाशा में नाचने वाले सहायक पुलिस फौजदार (ASI) निलंबित, दूसरा रडार पर