Pune Crime | बाइक सवार और पीएमपी ड्राइवर में जमकर मारपीट; पुणे स्टेशन परिसर की घटना, वीडियो वायरल
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | बस के सामने अचानक आए बाइक सवार को पीएमपी बस के ड्राइवर ने हड़काया. इसे लेकर बाइक सवार ने पीएमपी बस ड्राइवर के साथ विवाद किया. इसका रुपांतर मारपीट में होने की घटना पुणे स्टेशन परिसर में हुई. बाइक सवार और पीएमपी बस ड्राइवर के बीच फ्री स्टाइल में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. (Pune Crime)
मिली जानकारी के अनुसार पुणे स्टेशन परिसर रोड से जा रहे बाइक सवार युवक और पीएमपी बस ड्राइवर कंडक्टर में जोरदार मारपीट हुई. वायरल हुए वीडियो में बाइक सवार बस ड्राइवर को चप्पल से मारता नजर आ रहा है. लगातार तीसरे दिन यह घटना हुई है. इस मामले में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)
रविवार को स्वारगेट डिपो की बस पुणे स्टेशन परिसर में आई.
यहां पर बाइक से जा रहे दो युवकों ने बाइक को क्रास किया.
इसे लेकर बस ड्राइवर ने बाइक सवार को हड़काया.
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे की गलती बता कर विवाद किया.
यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. युवकों ने ड्राइवर का कॉलर पकड़कर ड्राइवर को चप्पल से मारना शुरू किया.
इस दौरान बस का कंडक्टर भी नीचे उतर आए. उसने एक युवक के साथ मारपीट की.
इसके बाद कुछ नागरिकों ने मध्यस्थता कराकर झगड़ा छुड़ाया.
Web Title : – Pune Crime | heavy fight between pmp driver and bike rider in pune station area
Navi Mumbai ACB Trap | 2 लाख की रिश्वत लेते महिला तहसीलदार मीनल दलवी एंटी करप्शन के जाल में फंसी
Pune Crime | बिल्डर काकडे पर अॅट्रोसिटी का केस दर्ज, काकडे ने भी दर्ज कराया हफ्ता मांगने का केस