Pune Crime | पुणे में अंधश्रद्धा का कलंक! पत्नी को सबके सामने नहाना पड़ा

Pune Crime husband forced to wife bathe in front of everyone shocking types in pune crime news bharti vidyapeeth police station

पुणे : Pune Crime | प्रगतिशील महाराष्ट्र के पुणे में मानवता को कलंकित करने वाली घटना हुई है. बेटे की चाह में तांत्रिक के कहने पर सभी के सामने विवाहिता को नहाना पड़ा है. साथ ही महिला के साथ बार बार मारपीट कर उससे 1 से 2 करोड़ रुपए वसूलने की चौंकाने वाली घटना पुणे शहर में घटी है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इसमें सभी के सामने नहाने के लिए कहने वाला तांत्रिक भी शामिल है. (Pune Crime)

 

इस मामले में पीड़ित महिला ने रविवार 21 अगस्त को भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति, ससुर, सास और तांत्रिक पर धारा 498अ, 323, 420, 406, 34 के साथ महाराष्ट्र नरबलि व जादूटोना प्रतिबंधक एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ससुरवालों द्वारा शिकायतकर्ता को समय समय पर शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा था. शिकायतकर्ता को उसके माता पिता से शादी में मिले गहने और फ्लैट के डॉक्यूमेंट्स बैंक में जमाकर फर्जी हस्ताक्षर कर 75 लाख का कर्ज उठाया गया था. साथ ही शिकायतकर्ता के पति ने बिजनेस में उन्नति और घर में शांति के लिए शिकायतकर्ता के साथ अघोरी पूजा की.

 

शिकायतकर्ता महिला के पति, सास, ससुर ने काला जादू दूर करने के लिए तांत्रिक के कहने पर रायगढ़ ले जाकर शिकायतकर्ता को सभी के सामने निवस्त्र होकर नहाना पड़ा. महिला की शिकायत के बाद तत्काल केस दर्ज कर लिया गया. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलसकर मामले की जांच कर रहे है.

 

सांस्कृतिक नगरी और शिक्षा का मायका माने जाने वाले पुणे में हुई इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की जा रही है.
अंधश्रद्धा के खिलाफ संघर्ष करने वाली अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के
अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के पुणे में इस प्रकार की घटना से प्रगतिशील महाराष्ट्र कलंकित हुआ है.