Pune Crime | चरित्र पर संदेह कर पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या की ; येरवडा की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | चरित्र पर संदेह को लेकर पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना येरवडा के जय जवान नगर में हुई. (Pune Crime)
मृतक महिला का नाम अंकिता अनिल तांबूटकर (45, दुर्गामाता मंदिर के पास, जय जवाननगर, येरवडा) है. इस मामले में येरवडा पुलिस ने उसके पति अनिल मनोहर तांबूटकर (50) को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)
अंकिता और अनिल तांबूटकर जय जवाननगर में रहते थे.
अनिल हमेशा अंकिता के चरित्र पर संदेह करता था.
इसे लेकर मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे उनके बीच झगड़ा भी हुआ था.
इसी दौरान गुस्से में अनिल ने पत्नी पर चाकू से उसकी छाती,
गले पर हमला किया. अंकिता घर में लहूलुहान पड़ी थी.
इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उसे हॉस्पिटल लेकर गई.
लेकिन अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी रोहिदास पवार, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर जाधव,
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालकृष्ण कदम, पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम चक्रे घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद खटके मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime | Husband killed his wife by stabbing her with a knife due to suspicion of her character, incident in Yerwada
Kashika Kapoor | कशिका कपूर ने द वाइब हंटर में अपने अभिनय से बटोरीं सुर्खियां
Akola Murder News | शिवसेना ठाकरे गुट के उपशहर प्रमुख की हत्या ; बीच चौराहे पर हमला, हमलावर फरार