Pune Crime | भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पहले हुए विवाद का गुस्सा मन में रखकर शातिर अपराधी और उसके साथियों द्वारा धारदार हथियार से हमला करने की घटना हुई है. यह घटना भवानी पेठ के पुराने कार स्टैंड परिसर में हुई है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime)
इस घटना में अहमद शेख (28 नि. कुर्ला, मुंबई) गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उसने खड़क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने रेहान बागवान, रशीद कुरैशी, आरिफ शेख, मुख्तार पठान, अल्ताफ शेख, वाहिद कुरेशी, बिलाल सय्यद, सोहेल पटेल (सभी नि. कासेवाडी, भवानी पेठ) को गिरफ्तार कर लिया है. जख्मी अहमद शेख का प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. (Pune Crime)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अहमद और आरोपी में कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था. मंगलवार की मध्य रात्रि पुराने कार स्टैंड परिसर में अहमद और उसके दोस्त गप कर रहे थे. इसी दौरान शातिर अपराधी और उसके साथियों ने उस पर हमला किया. उन्होंने कोयता से हमला कर परिसर में दहशत पैदा की.
घटना की जानकारी मिलने पर खड़क पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता और आरोपी शातिर गुंडे है. उनके खिलाफ पहले से ही केस दर्ज है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रल्हाद डोंगले कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime | in bhawani peth a young man was stabbed with a sharp weapon out of prior enmity
Pune Crime | मोबाइल टॉवर के बीटीएस बॉक्स से बेस बैंड मशीन चोरी करने वाला गिरोह धराया
Pune DPDC News | डीपीडीसी की तरफ से स्वास्थ्य सुविधा के लिए 12 करोड़ 68 लाख का फंड