Pune Crime | गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

Pune Crime In the background of the pune Ganesh festival pune police crime branchs big action 5 pistols and 11 cartridges seized from criminal

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्तौल, कारतूस और खाली मैगजीन सहित कुल ढाई लाख का माल जब्त किया है. क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों से कुल पांच पिस्तौल, 3 खाली मैगजीन और 11 कारतूस जब्त किया है. गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. (Pune Crime)

 

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुणे पुलिस ने 13 अगस्त को कांबिंग ऑपरेशन चलाया था. उस दौरान क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने आकाश प्रकाश जाधव (23 नि. भिलारेवाडी, कात्रज) को कब्जे में लेकर 55 हजार 200 रुपए का पिस्तौल मैगजीन के साथ, एक खाली मैगजीन और एक जिंदा कारतूस जब्त किया था. दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में बिक्री के लिए आए पिस्तौल में से एक पिस्तौल आकाश जाधव के पास होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इस मामले में स्वारगेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. आरोपी आकाश जाधव से पुलिस कस्टडी के दौरान सख्ती से पूछताछ की गई. इस दौरान उसने इस मामले के मुख्य आरोपी मजुम्मील हरुण बागवान (रा. श्रीरामपूर) की जानकारी पुलिस को दी. (Pune Crime)

 

पुलिस ने मजुम्मील बागवान को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी के दौरान पूछताछ की. पूछताछ में उसने पिस्तौल रिश्तेदार के पास होने की जानकारी दी. पुलिस ने उसके रिश्तेदार के घर से 4 पिस्तौल, 2 खाली मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस जब्त किया है. क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 पिस्तौल, 3 खाली मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस सहित कुल 2 लाख 47 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त गुन्हे श्रीनिवास घाडगे,
सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम – 1 गजानन टोम्पे के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर क्रांतिकुमार पाटिल ,सहायक पुलिस इंस्पेक्टर वैशाली भोसले, विशाल मोहिते, पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेंद्र पाटोले , पुलिस अंमलदार गजानन सोनुने, उज्वल मोकाशी, कादिर शेख, उत्तम तारु, संजय जाधव, समीर पटेल, साधना ताम्हाणे, रेश्मा उकरंडे, निखिल जाधव, मोहसिन शेख, गणेश थोरात, प्रमोद कोकणे, शंकर नेवसे, राहुल राजपुरे, नागनाथ राख की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime In the background of the pune Ganesh festival pune police crime branchs big action 5 pistols and 11 cartridges seized from criminal

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | होटल मैनेजर की सतर्कता से 3 नाबालिग लड़कियां सुरक्षित ; नौकरी की तलाश में दिल्ली से पुणे आई थी

 

Maharani Season 2 | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा

 

Pune Crime | भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला