पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पीने के लिए पानी का बोतल मांगा, सैलून मालिक ने बोतल देने से इंकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर तीन लोगों ने एक सैलून संचालक पर कोयते से हमला किया. यह घटना आंबेगांव खुर्द के शिवस्व मेंस पार्लर में रविवार 11 दिसंबर की रात पौने 11 बजे हुई. इस मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)

 

इस घटना में जख्मी हुए स्वप्नील पंढरीनाथ तावरे (27, जांभुलवाडी रोड, आंबेगांव खुर्द, पुणे) ने मंगलवार 13 दिसंबर को भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने सोन्या कांबले, गोविंद लोखंडे (शनिनगर) और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 307, 323, 504, 34, आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया है.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का जांभुलवाडी रोड पर शिवस्व मेंस पार्लर नामक दुकान है. आरोपियों ने उनके दुकान में आकर पीने के लिए पानी का बोतल मांगा. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि दुकान में पानी नहीं है. इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने गाली गलौज कर धमकी दी. इसके बाद शिकायतकर्ता मेस से खाने का डिब्बा लेकर आए. इसके बाद आरोपियों ने फिर से शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज कर लात घूसों से मारा. एक आरोपी ने कोयते से सिर व गले पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. इस घटना में शिकायतकर्ता गंभीर रुप से जख्मी हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Crime | Incident at Ambegaon Khurd: Salon owner stabbed with a knife for not being given water to drink

 

इसे भी पढ़ें

 

Warina Hussain | वरीना हुसैन ने गिरायी हुस्न की बिजलियाँ, कभी दिखाया अपना बार्बी लुक, तो कभी दिखाया अपना हॉट अवतार 

Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Amit Bhatia | अमित भाटिया की पहली फिल्म का सस्पेंस आखिरकार हुआ खत्म, अनुपम खेर और गुरु रंधावा ने शेयर की मनमोहक तस्वीर

Pune Cyber Crime | लोन एप मामले में पुणे के साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! बेंगलुरू कॉल सेंटर के 9 लोग गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending