पुणे जिले में हत्या की घटना से खलबली, अचानक पानी में तैरता दिखा शव
दौंड, 18 नवंबर – पुणे जिले के दौंड तालुका के कुसेगांव में एक व्यक्ति के सिर पर वार कर उसकी हत्या करके शव को ओढ़ा में फेंकने की घटना घटी है। मृतक का नाम उत्तम पवार है ।
उत्तम पवार दौंड तालुका में नए शुरू हुए अष्टविनायक हाईवे के कुसेगांव के सीमेंट कॉन्क्रीट की सड़क पर टैंकर के जरिये पानी सप्लाई करने का काम करते थे। लेकिन अब अचानक से उनका शव गांव के ओढ़ा में मिलने से खलबली मच गई है। इसे लेकर गांव के पुलिस पाटिल गणेश शितोले ने यवत पुलिस को जानकारी दी।
हत्या की घटना को लेकर जानकारी मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर भाऊसाहेब पाटिल और दौंड के पुलिस उपविभागीय अधिकारी राहुल धस मौके पर पहुंचे। अभी तक मौत की वजह पता नहीं चल पाई है । लेकिन मृतक के सिर पर जख्म मिले है इसलिए उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।