Pune Crime | पुणे की चौकाने वाली घटना ! नग्न फोटो वायरल करने की धमकी देकर तांत्रिक ने महिला से बलात्कार किया
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पुणे की चौकाने वाली घटना ! नग्न फोटो वायरल करने की धमकी देकर तांत्रिक ने महिला से बलात्कार किया. पति पर मौत का खतरा होने की बात कहकर उसके उपाय के लिए वीडियो कॉल पर तांत्रिक ने महिला को नग्न होने के लिए कहा। इसके बाद इसका स्क्रीनशॉट लेकर महिला को ब्लैकैमेल कर उसके साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है। इस मामले में तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद तांत्रिक फरार हो गया है। पुलिस उसे ढूंढ़ रही है। (Pune Crime)
इस मामले मे तांत्रिक विक्रम नामदेव गायकवाड (नि. बुरुडगाव रोड. जि. नगर) के खिलाफ मंचर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पीड़ित महिला से पहचान हुई थी। जनवरी से सितंबर के दौरान आरोपी ने पीड़ित महिला को ब्लैकमेल कर बार बार बलात्कार किया। आरोपी ने उसे भरोसे में लेकर महिला व उसके पति पर मौत का साया होने की बात कहकर उपाय के तौर पर वीडियो कॉल कर नग्न होने के लिए कहा।
आरोपी ने महिला की नग्न अवस्था में स्क्रीनशॉट लेकर महिला को दिखाकर ब्लैकमेल किया। उसकी तस्वीर पति को दिखाकर परिवार तबाह करने की धमकी देते हुए मारपीट कर बलात्कार किया। साथ ही उसने बताया कि वह मार्कोस कमांडो , एन्काउंटर स्पेशालिस्ट है.
Web Title :- Pune Crime | mantrik rapes woman threatens to spread nude photos viral shocking incident in pune
Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या