Pune Crime | येरवडा में पुराने विवाद को लेकर दरबार बेकरी के पास रहने वाले युवक की हत्या

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | उधार पर पैसे लेने देने को लेकर एक वर्ष पूर्व हुए झगड़े का गुस्सा मन में रखकर तीन लोगों ने अपने दोस्त पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. (Pune Crime)
मृत युवक का नाम इंजमाम जुबेर इंद्रीसी (22, दरबार बेकरी के पास, येरवडा) है. येरवडा पुलिस ने इस मामले में मोहसीन उर्फ मोबा बडेसाब शेख (लक्ष्मीनगर, येरवडा), मोईन कालू शेख और शहनबाज शेख पर हत्या का केस दर्ज किया है. इस मामले में शहनबाज शेख को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में अंसार जुबेर इंद्रीसी (18, येरवडा) ने शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना लोहगांव परिसर के राजीव गांधी हॉस्पिटल के पास 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि ढाई बजे से सुबह 8 बजे के बीच हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजमाम एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था.
उसका एक वर्ष पूर्व मोईन कालू शेख से उधार पर पैसे लेने देने को लेकर झगड़ा हुआ था.
इस बात का गुस्सा मन में रखकर आरोपी ने अन्य दो लोगों की मदद से इंजमाम को खाना खिलाने ले गया.
इसके बाद वहां झगड़ा कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर हथियार से हमला कर हत्या कर दी. (Pune Crime)
राजीव गांधी हॉस्पिटल के पास शव होने की जानकारी सुबह येरवडा पुलिस को मिली.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तो तीनों का नाम सामने आया.
पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम चक्रे मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime | Murder Of Youth In Yerwada Who Live Near Darbar Bekary
Sujit Patwardhan Passed Away | परिसर संस्था के सुजीत पटवर्धन का निधन