Pune Crime | पहले की दुश्मनी में एक गैंग ने युवक पर किया जानलेवा हमला, कोथरुड के सुतारदरा की घटना

pune-crime-murderous-attack-on-a-youth-by-a-gang-out-of-prejudice-incident-at-sutardara-in-kothrud-pune News in Hindi

पुणे : Pune Crime | पहले की दुश्मनी के कारण गुंडों की टोली ने एक युवक पर कोयते से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना कोथरुड के सुतारदरा (Sutardara Kothrud) की है। इस मामले में कोथरुड पुलिस (Kothrud Police) ने 6 लोगों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज (FIR) किया है (Pune Crime)।

 

 

लखन लोहिरे (Lakhan Lohire) (उम्र 21, नि. शास्त्रीनगर श्मशान भूमि, कोथरुड), ऋषिकेश ठाकुर

( Rishikesh Thakur) (उम्र 24), दिनेश बोडके (Dinesh Bodke) (उम्र 22), विजय लासुरे (Vijay Lasure)

(उम्र 21, तीनों नि. शिवसाम्राज्यनगर सुतारदरा, कोथरुड), रोहित हनुमंत उभे (Rohit Hanumant Ubhe)

(उम्र 27, नि. सणसनगर, भुगांव), सौरभ कुम्भार ( Saurabh Kumbhar) (नि. शिवशक्तिनगर, सुतारदरा, कोथरुड)

के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ऋषिकेश ठाकुर और रोहित उभे पुलिस रिकॉर्ड पर

दर्ज अपराधी है। इसलिए पुलिस ने उभे को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

इस मामले में संदेश लहु कडू  (Sandesh Lahu Kadu) (उम्र नि. सुतारदरा, कोथरुड) ने कोथरुड पुलिस थाने

(Kothrud Police Station) में शिकायत दी है। इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार

शिकायतकर्ता के दोस्त और आरोपी के बीच पुरानी लड़ाई थी। शिकायतकर्ता शुक्रवार शाम सुतारदरा स्थित

अथर्व स्कूल के सामने दोस्तों के साथ घूम रहा था। तभी लखन लोहिरे ने शिकायतकर्ता संदेश के हाथ पर वार (Pune Crime) किया।

 

दिनेश, विजय, रोहित और सौरभ ने शिकायतकर्ता को पत्थर से मारा। लखन, ऋषिकेश ने कोयते को हवा में लहराते

हुए धमकी दी कि कोई भी बीच में आया तो खत्म कर देंगे। पुलिस उपनिरीक्षक कोकाटे (Police Sub Inspector Kokate) जांच कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | शॉकिंग! पड़ोसी ने ही किया 15 वर्षीय लड़की का रेप; सिंहगड रोड पुलिस थाने के नर्हे इलाके की घटना

Pune Crime | डेढ हजार रुपये वापस न देने पर पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या; डेंगले पुल के नीचे नदी किनारे की घटना, शिवाजीनगर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार