ट्रेडिंग के लिए दिए पैसे पर 10 फीसदी का ब्याज ! लॉस कर 99 लाख की ठगी, चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

Pune Crime News | 10 percent interest on money given for trading! 99 lakhs fraud by loss, case filed in Chandannagar police station

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | ट्रेडिंग में नुकसान कर एग्रीमेंट में तय शर्तों के मुताबिक नुकसान होने पर पैसे और फीसदी रिर्टन न देकर 99 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में चंदननगर पुलिस स्टेशन में एक के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में की गई शिकायत की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। इस मामले में नितिन जगन्नाथ गोते (नि. बिवरी, ता. हवेली, जि. पुणे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में खराडी परिसर में रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime News)

 

इसे लेकर मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी 2022 से केस दर्ज होने पूर्व तक आरोपी नितिन जगन्नाथ गोते ने शिकायतकर्ता से कहा कि आप मेरे पास ट्रेडिंग करे और आप मेरे साथ ट्रेडिंग करते वक्त दोगों उस रकम पर महीने में 10 फीसदी ब्याज दूंगा. शिकायतकर्ता ने ट्रेडिंग करते हुए अपने डिमैट एकाउंट पर 1 करोड़ रुपए डाले। इनमें से 99 लाख 7 हजार 871 रुपए आरोपी ने ट्रेडिंग में नुकसान किया. एग्रीमेंट में तय शर्तों के मुताबिक नुकसान हुए पैसे व फीसदी रिर्टन न करते हुए विश्वास पैदा कर ठगी की.

 

आरोपी पैसे वापस नहीं कर रहा था इसलिए शिकायतकर्ता ने पुलिस से शिकायत कर दी. आवेदन की जांच के बाद ठगी का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर घोडके कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | 10 percent interest on money given for trading! 99 lakhs fraud by loss, case filed in Chandannagar police station

 

 

इसे भी पढ़ें

 

चौथा ‘एस. बालन लीग’ चैम्पियनशिप टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! हेज एंड सैचे, हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी टीम नाकआउट राउंड में

Giorgia Andriani | क्या? जॉर्जिया एंड्रिआनी ने पहले ही कर लिया है अपना साउथ डेब्यू- पढ़िए उसके बारेमें अभी !

Giorgia Andriani | क्या? जॉर्जिया एंड्रिआनी ने पहले ही कर लिया है अपना साउथ डेब्यू- पढ़िए उसके बारेमें अभी !