Pune Crime News | पैसे मांगने पर गुंडे ने पेट्रोल पंप पर किया हंगामा; पंप की मशीनरी पर पत्थर से की तोड़फोड़

Pune Crime News | A gangster ransacked a petrol pump for asking for money; The pump machinery was vandalized by pelting stones

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरने के बाद पैसे मांगने पर गुंडे ने पेट्रोल पंप पर हंगामा करते हुए अपनी टंकी फूल करवाई. इसके बाद पत्थर से पंप की मशीन में तोड़फोड़ की. बाद में कामगारों ने इस कथित भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.(Pune Crime News)

 

इस मामले में हडपसर पुलिस ने वैभव अंकुश भगत (उम्र 3०, नि. काले बोराटे नगर, हडपसर ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में अमोल भागवत देवकर (उम्र २७, नि. हडपसर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना फुरसुंगी के जय शंभो पेट्रोल पंप पर गुरुवार की सुबह पौने पांच बजे हुई. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जय शंभो पेट्रोल पंप पर सुबह चार बजे दो लोग आए. उनकी गाड़ी में शिवाजी सुर्वे ने १०० रुपए का पेट्रोल भरा. सुर्वे ने जब पैसे मांगे तो आरोपी ने कहा कि मेरा नाम वैभव भगत है. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. पुलिस आए या कोई और आए. मैं यहां का भाई हूं. टंकी फूल करने के लिए धमकाया. सुर्वे ने जब इससे इंकार कर दिया तो उसने सड़क किनारे से पत्थर उठाकर पंप की मशीनरी पर मारकर नुकसान पहुंचाया. इसलिए शिकायतकर्ता ने उसकी मोटरसाइकिल की टंकी को फूल किया. फिर से जाने के लिए कहा.(Pune Crime News)

इसके बावजूद वह पत्थर उठाकर तरीही सभी पंप की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा रहा था.
साथ ही पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो कारों की कांच पर बड़े बड़े पत्थर मारकर नुकसान पहुंचाया.
कांच तोड़कर अंदर हाथ डालकर कार का दरवाजा खोला और अंदर से रकम चोरी की.
तब तक कामगारों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी.
पेट्रोल पंप के मालिक रविराज देशमुख भी मौके पर पहुंचे.
उन सबने मिलकर वैभव भगत को पकड़कर रखा.
तब तक पुलिस नाईक कांबले, भोसले, कुंभार तीनों वहां पहुंचे.
इसके बाद इस गुंडे को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

 

Web Title : Pune Crime News | A gangster ransacked a petrol pump for asking for money;
The pump machinery was vandalized by pelting stones