Pune Crime News | पुणे के बिबवेवाडी में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे के बिबवेवाडी परिसर में गाली गलौज करने पर एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)
इस घटना में श्रीकांत मच्छिंद्र जाधव (38, नि. राजीव गांधी नगर, बिबवेवाडी, पुणे) की हत्या हुई है. इस मामले में सुनील पारेकर और उसके दो साथियों (नि. बिबवेवाडी) के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है.
श्रीकांत जाधव सामाजिक कार्यकर्ता थे. उन्होंने दो सप्ताह पहले सुनील पारेकर के घर के पास गाली गलौज की थी. उस वक्त पारेकर ने उसे गाली गलौज नहीं करने के लिए कहा था. इसे लेकर उनके बीच काफी विवाद हुआ था. बुधवार की रात श्रीकांत जाधव बिबवेवाडी डॉल्फिन चौक के पास हर्ष टेलर की दुकान के पास रुके हुए थे. यहां पर उनकी सुनील पारेकर से फिर विवाद हुआ. पारेकर और उसके दो साथियों ने मिलकर श्रीकांत की पत्थर से जमकर पिटाई कर दी. इसमें श्रीकांत गंभीर रुप से जख्मी हो गए.(Pune Crime News)
बिबवेवाडी पुलिस ने उन्हें भारती हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया था,
लेकिन गुरुवार की सुबह साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई.
बिबवेवाडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Web Title : Pune Crime News | A youth was stoned to death in Pune’s Bibwewadi
- पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़, पंजाब और बिहार के
6 बुकी को खराडी परिसर से किया गिरफ्तार ! - सहकार नगर पुलिस ने सीनियर सिटीजंस से ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- पुणे के इरानी गिरोह पर 21 लोगों पर मकोका की कार्रवाई ! पुलिस आयुक्त रितेश कुमार से अब तक 25 गैंग पर MCOCA
- मुंबई-विरार के बिल्डर सुरेश दुबे हत्या मामले में भाई ठाकुर सहित तीन निर्दोष ! टाडा कोर्ट का चार्ज के कारण पुणे के कोर्ट ने सुनाया फैसला