Pune Crime News | मध्य रात्रि में म्युजिक बंद करने पर होटल में हंगामा कर की तोड़फोड़

Pune Crime News | After stopping the music at midnight, the hotel was rioted and vandalized Mundhwa Police Station
August 6, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | होटल बंद करने का वक्त होने के कारण कव्वाली के कार्यक्रम का म्युजिक बंद करने पर गुस्से में गिरोह ने होटल के सामान के साथ तोड़फोड़ कर ग्राहकों से मारपीट की. यह घटना मुंढवा -कोरेगांव पार्क रोड के वॉटर्स बार एंड किचन होटल में ५ अगस्त की मध्य रात्रि डेढ़ बजे हुई. (Pune Crime News)

इस मामले में निखिल मेदनकर (उम्र 3२, नि. वाघोली) ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार, सुमित चौधरी, संकेत सावंत, प्रफुल गोरे, अजय मोरे, फिरोज शेख, आण्णा भंडारी, निखिल वंजारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इवेंट मैनेजमेंट का काम करते है. होटल में कव्वाली के गाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मध्य रात्रि डेढ़ बजे होटल बंद करने का वक्त हुआ. इसलिए होटल मालिक अमोल शिनलकर ने कार्यक्रम बंद कर होटल का म्युजिक बंद कर दिया. इस पर सुमित चौधरी भड़क गया. उसने कार्यक्रम शुरू रखने के लिए जोर जोर से शोर मचाकर हंगामा करने की शुरुआत की. इसके बाद अन्य आरोपियों को वहां बुला लिया. उन्होंने होटल के सामान में तोड़फोड़ की.

होटल के मालिक व उनके मौसेरे भाई के साथ गाली गलौज कर धमकी दी गई. होटल के बाउंसर व होटल के अन्य ग्राहकों को हाथ से मारा. सहायक पुलिस निरीक्षक महानोर मामले की जांच कर रहे है.