Pune Crime News | महिला पुलिस अधिकारी पर पुलिस चौकी के गेट पर हमला; फोर्स वन के पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज

Molestation Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | छेड़छाड़ की शिकायत वापस लेने के बाद परेशान करने वाले पुलिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने महिला पुलिस अधिकारी सिंहगढ़ रोड के अभिरुची पुलिस चौकी में गई थी. इस दौरान इस चौकी के गेट पर उन पर पुलिस कर्मचारी द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है.(Pune Crime News)


इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस ने नीलेश आंद्रेस भालेराव (नि. कोले कल्याण पुलिस कॉलोनी, कलिना, सांताक्रुज, मुंबई) को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एका महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना सिंहगढ़ रोड के अभिरुची पुलिस चौकी के गेट पर रविवार की दोपहर पौने तीन बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नीलेश भालेराव मुंबई में फोर्स वन में नियुक्त है.
शिकायतकर्ता एमआईए में २०१८ में जब नियुक्त थी आरोपी नीलेश फोर्स वन की ट्रेनिंग के लिए आया था. इस दौरान उसने शिकायतकर्ता के सरकारी काम में अड़चन पैदा कर हमला कर छेड़छाड़ की थी. उन्होंने आरोपी के खिलाफ वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी के घर वालों की विनती पर शिकायतकर्ता ने केस वापस ले लिया था. केस वापस लेने के बाद नीलेश भालेराव बार बार मोबाइल पर कॉल कर परेशान करता था. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने यह महिला अधिकारी अभिरुची पुलिस चौकी गई थी. पुलिस द्वारा नॉन कॉगलीजेंस शिकायत दर्ज करने के बाद वह पति के साथ घर जाने के लिए निकली थी.

इसी दौरान नीलेश वहां आए. उन्होंने कहा कि तुमने अच्छा नहीं किया. मेरी परेशानी तुमने और बढ़ा दी है.
तेज आवाज में ये बाते बोलकर शिकायतकर्ता जब चौकी से बाहर जा रही थी उन पर हमला किया.
सीढ़ियों के दरवाजे को धक्का देकर छेड़छाड़ की. उनके साथ अश्लील गाली गलौज की.
पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने तुरंत नीलेश भालेराव को पकड़ा. सहायक पुलिस निरीक्षक चंदनशिव मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

पुणे में अवैध रुप से रह रही 10 महिला समेत 19 बांगलादेशियों पर क्राइम ब्रांच के
सामाजिक सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ कर पत्नी की हत्या, कुकर्मी बाप को लोणीकंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांगरमल शराबकांड की मुख्य आरोपी शिवसेना की फरारी जि. प. सदस्य म्हालुंगे की कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव

पुणे सोलापुर रोड पर हादसे के बाद अग्नितांडव; खड़ी कंटेनर को केमिकल से भरी टेम्पो ने मारी टक्कर,
तीन वाहन जलकर खाक