Pune Crime News | चिक्या भाई को गाली देने को लेकर दो युवकों पर चाकू से हमला; जान से मारने का प्रयास

Pune Crime News | Attempt To Kill Murder Sahakar Nagar Police Station Pune Crime News

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | हमारे चिक्या भाई को क्यों गाली देते हो, यह कहकर तीन से चार लोगों के गिरोह ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. (Pune Crime News)

 

इस मामले में हर्षद नितिन खिलारे (18, गुलटेकडी) ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना तलजाई पठार के सेल्फी प्वाइंट पर रविवार की शाम साढ़े चार बजे हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उसका दोस्त सेल्फी प्वाइंट पर फोटो निकाल रहे थे. इसी दौरान शिकायतकर्ता के पहचान का भोसले अन्य आरोपियों के साथ वहां आया. उसने कहा कि तुम हमारे चिक्या भाई को गाली क्यों देते हो. इसके बाद गाली गलौज कर लातू घुसों से मारपीट की. भोसले ने शिकायतकर्ता पर चाकू से पसली पर हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया.

उसे बचाने आए उसका दोस्त आतिश पाटोले को अन्य आरोपियों ने पकड़ लिया.
भोसले ने चाकू से उसकी पीठ, पसली पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया.
इसके बाद चाकू हवा में लहराकर लोगों के साथ गाली गलौज कर
धमकाया कि कोई बीच में आया तो उसे खत्म कर दूंगा.
इस वजह से लोग वहां से चले गए. पुलिस ने चारों के
खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस सब इंस्पेक्टर खंडाले मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Attempt To Kill Murder Sahakar Nagar Police Station Pune Crime News      

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट