Pune Crime News | भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन : शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म; दुसरी लड़की के साथ किया ‘झेंगाट’
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | शादी का झांसा देकर पिछले चार वर्षों से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. शादी का बहाना कर उससे 1 लाख रुपए भी लिए. अब उसने उससे शादी न कर दूसरे के साथ सगाई कर ली. युवक के घर वालों ने धमकाया कि शुभम का पीछा छोड़ दो. यह मामला खत्म नहीं किया तो तुम्हें सबक सिखाएंगे.(Pune Crime News)
इस मामले में वडगांव शेरी की एक २3 वर्षीय युवती ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर शुभम पायगुडे, रोहित पायगुडे, अनिल पायगुडे, संगीता पायगुडे, बाळासाहेब पायगुडे (सभी नि. आगलंब, ता. हवेली) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना जुलाई २०१९ से चल रहा था.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम पायगुडे ने शिकायतकर्ता से शादी करने का वादा किया था. कात्रज के होटल मराठे शाही में युवती को ले जाकर युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाया. शादी करने का बहाना कर उससे १ लाख रुपए लिए. शुभम के भाई रोहित पायगुडे ने युवती से कहा कि शुभम के साथ शादी करनी हो तो ५ लाख रुपए देने होंगे. उसने शुभम व शिकायतकर्ता के बीच के प्रेम संबंध के बारे में घर वालों को बता दिया.
इसके बाद उसके मां पिता ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज की.
इसके बाद शुभम का दूसरी लड़की के साथ सगाई कर दी.
इसका जवाब लेने शिकायतकर्ता उसके घर गई थी तो रोहित ने शिकायतकर्ता के साथ गाली
गलौज कर हाथ से मारा और धमकाया कि शुभम का पीछा छोड़ दो.
इस मामले को खत्म नहीं किया तो सबक सिखाऊंगा. पुलिस उपनिरीक्षक कथले मामले की जांच कर रहे है.
Web Title : Pune Crime News | Bharti Vidyapeeth Police Station: Sexually assaulted a young woman by
luring her into marriage; engagement with another girl