Pune Crime News | ठगी करने वाले बिल्डर सहित पांच लोगों पर केस दर्ज, वडगांवशेरी की घटना; दो लोग गिरफ्तार

Cheating Fraud Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | बिल्डर से खरीदे गए फ्लैट पर मूल जमीन मालिक ने अतिक्रमण किया. ठगी करने के मामले में बिल्डर सहित मूल जमीन मालिक के खिलाफ चंदननगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना वडगांवशेरी के टेम्पो चौक के गौरी हाईट्स में मई 2016 से अक्टूबर 2023 के दौरान हुई. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में सचिन रवींद्र अपसिंगकर (उम्र-39, नि. खराडी, पुणे) ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर शेखर गलांडे, अमोल गलांडे, कविता गलांडे, दाजी गवारे (सभी नि. वडगांवशेरी), बिल्डर योगेश सुरेश घंगाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 448, 504, 34 के तहत केस दर्ज कर शेखर व अमोल गलांडे को गिरफ्तार कर लिया है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बिल्डर है. योगेश घंगाले ने 2012 में वडगांवशेरी के मे. योगेश कंस्ट्रक्शन नामक निर्माण कार्य साइट शुरू किया था. इस निर्माण साइट में फ्लैट नंबर 303 शिकायतकर्ता ने 25 लाख 80 हजार रुपए में खरीदी थी. बिल्डर जयेश घंगाले ने फ्लैट का रजिस्ट्रेशन कराकर दिया था.

लेकिन इस जमीन के मूल मालिक से मिलकर शिकायतकर्ता के फ्लैट पर अवैध रुप से बगैर परमिशन ताला लगा दिया.
आरोपी मूल जमीन मालिक के घर पर अतिक्रमण करने की वजह से शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे.
इस पर आरोपियों ने गाली गलौज कर पैसे वापस न कर आर्थिक ठगी की.
इस मामले में शिकायतकर्ता ने चंदननगर पुलिस से शिकायत की है.
पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पालवे कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | टर्म लोन देने का झांसा देकर महिला को सवा लाख का चूना लगाया, पुणे की घटना

PSI Somnath Zende Suspended | रातोरात करोड़पति बने पीएसआई सोमनाथ झेंडे निलंबित