Pune Crime News | पुणे के स्कूलों को CBSE मान्यता का फर्जी प्रमाणपत्र मामले में केस दर्ज; समर्थ पुलिस स्टेशन में FIR
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | शहर के स्कूलों को सीबीएसई पाठक्रम से जोड़ने को लेकर फर्जी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट तैयार करने के मामले में समर्थ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. मंत्रालय के अधिकारियों का फर्जी सिग्नेचर कर यह सर्टिफिकेट स्कूलों को 12 लाख रुपए में बेचने की जानकारी शिक्षा विभाग की जांच में सामने आई है. (Pune Crime News)
इस मामले में जिला परिषद की शिक्षा अधिकारी सुनंदा वाघमारे (43) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. फर्जी एनओसी तैयार करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुणे जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षा विभाग में क्रिएटिव एजुकेशन सोसायटी संचालित पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज,
एम पी इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, एजुकेशनल करियर फाउंडेशन संचालित
नमो आर आई एम एस इन छह और जूनियर कॉलेज के सीबीएसई पाठ्यक्रम से जोड़ने को
लेकर 14 जुलाई 2022 से पूर्व फर्जी एनओसी पेश कर ठगी करने की शिकायत शिक्षणाधिकारी
सुनंदा वाघमारे ने दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
राज्य मंडल के अलावा अन्य मंडल के स्कूलों को राज्य सरकार से एनओसी लेना पड़ता है.
यह सर्टिफिकेट लिए बिना सीबीएसई बोर्ड का स्कूल महाराष्ट्र में खोला नहीं जा सकता है.
लेकिन कुछ लोगों ने दूसरे के एक स्कूल का इनवर्ड नंबर डालकर पुणे
के संस्था चालकों को फर्जी एनओसी सर्टिफिकेट देने की जानकारी जांच में सामने आई है.
Web Title :- Pune Crime News | Case filed in case of fake CBSE recognition certificates for schools in Pune; FIR in Samarth Police Station
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट