Pune Crime News | वाहन चोरी करने वाले इंटर स्टेट शातिर चोर को विमानतल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pune Crime News | Criminals are arrested by viman nagar Police for stealing a vehicle

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे और पिंपरी चिंचवड परिसर से वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर को विमानतल पुलिस स्टेशन की जांच टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से 2 लाख 55 हजार रुपए का 5 बाइक जब्त किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बर्मासेल लोहगांव परिसर में मंगलवार की रात की.(Pune Crime News)

गिरफ्तार आरोपी का नाम योगेश संजय गालीकर (उम्र-26 नि. विजयनगर चौधरी पार्क, दत्तनगर दिघी, मूल नि. मुपो साकेगांव, ता. भुसावल, जि. जलगांव) है. कांबिंग ऑपरेशन के दौरान विमानतल पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान लोहगांव परिसर के बर्मासेल परिसर में एक संदिग्ध को सहायक पुलिस निरीक्षक विजय चंदन व पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र ढावरे की टीम ने कब्जे में लिया.(Pune Crime News)

संदिग्ध के पास के बाइक को लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो बाइक चोरी की होने की जानकारी सामने आई है. आरोपी ने विमानगर के सिग्नेचर होटल के पास से बाइक चोरी करने की जानकारी दी. आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पांच बाइक चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने 2 लाख 55 हजार रुपए की पांच बाइक जब्त कर पांच मामले का खुलासा किया है. विमानतल पुलिस स्टेशन की सीमा से 4 जबकि पिंपरी चिंचवड से 1 बाइक चोरी करने की जानकारी जांच में सामने आई है. आरोपी शातिर अपराधी है. उस पर गुजरात के सूरत में केस दर्ज है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा,
पुलिस उपायुक्त जोन -4 शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल
के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सोंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय चंदन,
पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र ढावरे, पुलिस कांस्टेबल अविनाश शेवाले,
अंकुश जोगदंडे, दादासाहेब बर्डे, योगेश थोपटे, रुपेश पिसाल, सचिन जाधव,
सचिन कदम, ज्ञानेश्वर आवारी, सचिन जगदाले की टीम ने की है.

Web Title : Pune Crime News | Criminals are arrested by viman nagar Police for stealing a vehicle

Aakash BYJU’S | आकाश बायजूस ने लांच की अपनी सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित परीक्षा
ANTHE 2023, कक्षा सातवीं-बारहवीं के छात्रों को मिलेगा 100% तक स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड पाने का मौका

Pune Crime News | शातिर अपराधी को MPDA कानून के तहत किया गया दूसरे जेल में शिफ्ट;
पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 33वीं कार्रवाई