Pune Crime News | पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने जोन-2 के 5 अपराधियों को किया तड़ीपार

Pune Crime News | Deputy Commissioner of Police Smartana Patil nabbed 5 criminals in Zone-2

अब तक जोन -2 की सीमा से 35 शातिर अपराधियों पर की गई कार्रवाई

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | जोन-2 की पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने आपराधिक प्रवृत्ति वाले 5 अपराधियों को तड़ीपार करने की कार्रवाई की है. पुलिस स्टेशन से प्राप्त हुए तड़ीपार के प्रस्ताव की जांच करने के बाद यह कार्रवाई की गई है. 5 लोगों को पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्तालय और पुणे जिले से तड़ीपार किया गया है.(Pune Crime News)

तड़ीपार किए गए आरोपियों में सहकार नगर पुलिस स्टेशन की सीमा के अनिल महादेव चांदणे (उम्र-40 नि. तलजाई कॉलोनी, पुणे), हर्षद राजेंद्र देशमुख (उम्र-25 नि. चव्हाणनगर, धनकवडी) और भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा के शुभम दीपक उर्फ नत्थू भोरेकर (उम्र-26 नि. आंबेगाव बु.) दत्ता राहुल कदम (उम्र-22 नि. जैन मंदिर के पास, आंबेगाव खु.), किरण परशुराम भंडारे (उम्र-20 नि. फिरंगाई माता मंदिर के पास, आंबेगाव खु.) शामिल है.(Pune Crime News)

जोन-2 के पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, दंगा, जख्मी करने, लूटपाट,
गैर कानूनी रूप से हथियार रखने,सेंधमारी, तड़ीपार के आदेश का उल्लंघन करने,
प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर तरह के अपराध करने वालों पर अंकुश रखने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन अपना तड़ीपार करने का प्रस्ताव पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल को भेजा था. प्रस्तावों की जांच कर 5 अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. जोन दो से अब तक 35 अपराधियों को महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 55 व 56 के तहत तड़ीपार किया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने की है.
आने वाले समय में भी पुलिस रिकॉर्ड में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की ठोस कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

बाप निकला निर्दयी; अपनी १६ वर्षीय नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, पत्नी के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म

पीएमपी से जाते वक्त भीड़ में युवती से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

धंधा करना हो तो हमें हफ्ता देना होगा; शेवालवाडी चौक में गुंडों का उत्पात