Pune Crime News | कोरेगांव पार्क की महिला का छिपकर फोटो निकालने वाले गुप्तचर पर आई आफत; पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

Pune Crime News | Detectives managed to secretly photograph a woman in Koregaon Park; The police laid a trap and arrested him

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | एक महिला कहां जाती है, क्या करती है इसका पता लगाने का काम उन्हें मिला था. वह गुप्त तरीके से यह काम कर रहे थे. लेकिन महिला को इसकी भनक लग गई. इसके बाद इस महिला ने पीछा कर फोटो निकालने वाले दो लोगों को पुलिस से पकड़वाया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी गुप्तचर एजेंसी है. वे ग्राहकों के लिए काम करते है. (Pune Crime News)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीलेश लक्ष्मणसिंह परदेशी (25, वडगांव मावल) और राहुल गुणवंतराव बिरादर (30, देहूगांव, ता. मावल) है. नीलेश परदेशी की गुप्तचर संस्था है और बिरादर उसका सहायक है. यह घटना 1 दिसंबर 2022 से चली आ रही थी.

 

इस मामले में कोरेगांव पार्क में रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत जहां जाती थी, वहां कोई भी पीछा कर उसकी आपत्तिजनक फोटो निकालकर किसी को भेजते थे. इस महिला को इसे लेकर संदेह हुआ. उसे लगा कि उसका फोटो निकालकर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है.
उसे सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी साजिश के लिए इसका इस्तेमाल किए जाने का शक हुआ.
उन्होंने कुछ दिन पूर्व इसे लेकर भरोसा सेल में शिकायत की थी.
लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उसके बाद उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगांवकर से मुलाकात की.

पुलिस ने इस महिला का कौन पीछा करता है, इसकी जांच शुरू की.
शिकायतकर्ता महिला कोरेगांव पार्क के ऑर्थर्स थिम होटल में 7 जनवरी को गई थी.
इस दौरान दोनों आरोपी वहां छिपकर उसका फोटो ले रहे थे.
शिकायतकर्ता पर सिविल ड्रेस में नजर रख रही पुलिस को इन दोनों पद संदेह हुआ तो दोनों को कस्टडी में ले लिया.
उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनका एक गुप्तचर संस्था है.
उन्हें किसने यह काम सौंपा है इसकी जानकारी नहीं दी.
सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगांवकर मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Detectives managed to secretly photograph a woman in Koregaon Park; The police laid a trap and arrested him       

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट