Pune Crime News | शहर के प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट से 30 लाख का हफ्ता मांगा ; लातूर जिले का युवक पुणे में गिरफ्तार

Pune Crime News | Extortion demand of 30 lakhs from the famous Chartered Accountant in the city, youth from Latur district arrested in Pune

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | सोशल मीडिया पर हमें कितनी जानकारी डालनी है, यह अब चिंता करने की वजह बन गई है. इसी तरह से सोशल मीडिया पर अपने बच्चों को लेकर डाली गई जानकारी जुटाकर एक शातिर बदमाश द्वारा शहर के प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट से 30 लाख का हफ्ता मांगने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस टीम ने किरण रामदास बिरादर (24, मांजरी, पो. आवडकोंडा, ता. उदगीर, जिला लातूर) को गिरफ्तार किया है.

 

इस मामले में मुकुंदनगर में रहने वाले एक 52 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी किरण बिरादर बीएससी पास है. वह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए व्यवसायियों की जानकारी जुटाता था. यह जानकारी जुटाकर उससे नंबर निकालकर उनसे हफ्ता मांगता था. शिकायतकर्ता का बेटा कोलकाता में पढ़ता है इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक में डाली थी. इसी से उसे शिकायतकर्ता का फोन नंबर मिला. आरोपी ने उन्हें व्हाट्सअप कॉल किया. उनसे 30 लाख रुपए का हफ्ता मांगा. उसने मैसेज कर धमकी दी कि मेरी मांग की उपेक्षा की तो कोलकाता में पढ़ रहे उनके बेटे को वह जान से मार देगा.

शिकायतकर्ता ने एंटी एक्सटॉर्शन सेल को इसकी जानकारी दी.
पुलिस के कहने पर शिकायतकर्ता आरोपी को पैसे देने के लिए तैयार हो गया.
उन्होंने 10 लाख रुपए का नकली नोट जुटाया.
आरोपी ने डेक्कन के गरवारे पुल के नीचे पैसों का बैग रखने के लिए कहा.
इसी के हिसाब से उन्होंने गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे पैसों का बैग रख दिया.
पुलिस ने इसके आसपास जाल बिछा रखा था.
वह बैग लेने आया तो पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.
इस तरह से उसने और किनसे पैसे वसूल किए है इसकी जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर येवले कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Extortion demand of 30 lakhs from the famous Chartered Accountant in the city, youth from Latur district arrested in Pune

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट