Pune Crime News | महिला को बहन बताने वाले पिता को बेटी ने लॉज पर रंगेहाथों पकड़ा ;बेटी के साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर पिता, महिला फरार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | युवती ने लॉज पर पिता को रंगेहाथ पकड़ते हुए कहा कि यह आपकी बहन है तो आप इसके साथ यहां क्या कर रहे हो. इससे नाराज हुए पिता ने अपनी बेटी की पिटाई कर उसे लॉज के कमरे में बंद कर दोनों फरार हो गए. यह घटना हवेली तालुका के कुडजे के साहिल लॉज में 28 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे हुई. (Pune Crime News)
इस मामले में एक 28 वर्षीय युवती ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर किरकिटवाडी में रहने वाले युवती के पिता और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किरकिटवाडी में रहने वाली शिकायतकर्ता के पिता कर्वेनगर में रहने वाली एक महिला को अपनी बहन बताकर उसके साथ संबंध रखा था. शिकायतकर्ता को इसे लेकर संदेह था.
इसलिए युवती पिता पर नजर रखती थी. 28 दिसंबर को उसके पिता और
वह महिला जब लॉज पर गए थे तो शिकायतकर्ता भी वहां पहुंची.
वहां दोनों को एक रुम में रंगेहाथों पकड़ लिया. उसने पिता से सवाल किया, यह आपकी बहन है.
ऐसा हम लोगों से कहते है आप. लेकिन उसके साथ आप लॉज में क्या कर रहे है.
इस पर पिता ने नाराज होकर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर रिलिंग पर पटककर तोड़ दिया.
दोनों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की. यह घटना लॉज के कामगार ने देख लिया था.
उन्होंने शिकायतकर्ता के सीने के पास हाथ डालकर उसका शर्ट फाड़ दिया.
यह घटना कामगार के सामने हुई. इसके बाद उसे रुम में बंद कर
बाहर से दरवाजा लगाकर दोनों फरार हो गए.
उत्तमनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पवार मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime News | Father posing as sister caught with woman by daughter at Lodge; Father beats daughter and locks her up, woman escapes
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट