Pune Crime News | पार्किंग में युवती से गलत बर्ताव कर छेड़छाड़, चार लोगों पर FIR; कोंढवा परिसर की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने के लिए धमकी देकर युवती से छेड़छाड़ करने की घटना मोहम्मदवाडी में हुई है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 20 अगस्त की रात 9 बजे पीडित युवती जहां रहती है उसके घर की पार्किंग में हुई है.(Pune Crime News)
इस मामले में 22 वर्षीय युवती ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर राकेश वरकुल, विनायक मिराजकर, सुरेखा मिराजकर, शुक्रा मिराजकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
इसी वजह से आरोपियों ने युवती को केस वापस लेने की धमकी दी.
घटना के दिन युवती काम से वापस आने के बाद घर की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने गई थी.
इसी दौरान आरोपी राकेश वरकुल उसके पास आया. उसने युवती की गाड़ी लगाने के बहाने शर्म पैदा हो ऐसा बर्ताव कर छेड़छाड़ की. मामले की जांच कोंढवा पुलिस कर रही है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
फोटो वायरल करने की धमकी देकर बचपन की दोस्त युवती से बलात्कार, चंदननगर परिसर की घटना
चंदननगर: पारिवारिक विवाद में विवाहिता की हत्या; पति पुलिस स्टेशन में हुआ हाजिर
सीनियर सिटीजन को लूटने का लुटेरों का नया फंडा! गले लगाकर कैश चुराया; सदाशिव पेठ की घटना
हडपसर के होटल में 21 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार, दो होटल कर्मचारियों पर FIR