Pune Crime News | सहकारनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में तलजाई परिसर में गुंडा गिरोह की दहशत; पार्क किए गए 26 गाड़ियों को तोडा, शातिर अपराधी पपुल्या वाघमारे को वारजे पुलिस ने गिरफ्तार किया

Pune Crime News | Gang terror in Taljai Vasahat Padmavati area of Sahakarnagar Police Station; 26 parked cars were broken into

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | एक को ढूंढने आए गिरोह ने सड़क किनारे खडी की गई 26 गाड़ियों पर कोयता, डंडे, पत्‍थर से हमला कर नुकसान पहुंचाकर दहशत फैलाने की घटना तलजाई कॉलोनी के वनशिव बस्ती में सुबह साढ़े तीन बजे हुई. इस घटना के बाद वारजे मालवाडी पुलिस ने कुछ ही घंटों में तोडफोड के सरगना पपुल्या उर्फ दिग्विजय वाघमारे (20, नि. रामनगर, वारजे मालवाडी) को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने बताया कि, वारजे में हत्‍या के प्रयास मामले में आरोपी एक को ढूंढने के लिए सुबह साढ़े तीन बजे वनशिव बस्ती में आए थे. लेकिन उसका अता पता नहीं मिल पाया. इस वजह से इस गिरोह ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कोयता, लोहे के फ्रेम, डंडे से हमला करने की शुरुआत की. इसके बाद पत्‍थर फेंककर वाहनों के कांच तोड़ दिए.

 

इस घटना से पूरे परिसर में दहशत फैल गई है. इस मार्ग के रिक्‍शा, बाइक, कुछ कारों के साथ कुछ घरों पर इस गिरोह ने पत्‍थरबाजी की. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आरोपियों की पहचान हो गई है. उनकी तलाश की जा रही है.

 

गिरोह द्वारा नुकसान किए गए गाड़ियों की गणना कर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है. यह जानकारी सहकारनगर पुलिस स्‍टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावलाराम सालगांवकर ने दी है.

तोड़फोड़ की घटना के बाद वारजे पुलिस ने तोड़फोड़ के मुख्य सरगना पपुल्या वाघमारे को गिरफ्तार कर लिया है.
वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक नरेंद्र मुंढे,
पुलिस उपनिरीक्षक रामेश्वर पार्वे, पुलिस नाईक प्रदीप शेलार, अमोल राऊत,
हणमंत मासाल, पुलिस कांस्‍टेबल बंटी मोरे, श्रीकांत भांगरे और विकी खिलारे की टीम ने पपुल्या वाघमारे को गिरफ्तार किया है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Gang terror in Taljai Vasahat Padmavati area of
Sahakarnagar Police Station; 26 parked cars were broken into

 

 

इसे भी पढ़ें

क्राइम ब्रांच ने गढ़चिरोली से पुणे गांजा बेचने आए युवक को गिरफ्तार किया; 7.25 लाख का गांजा जब्त

Pune Crime News | 26 वर्षीय युवती का शव राजगढ़ किले के बेस पर मिलने से मची खलबली

पुणे के 14 पुलिस निरीक्षकों का इंटरनल ट्रांसफर! स्वारगेट, मुंढवा, खडकी, अलंकार, वारजे,
उत्तमनगर, खडक, कोरेगांव पार्क में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों की नियुक्‍ति