Pune Crime News | दादा करते थे 11 वर्षीय पोती के साथ अश्लील हरकत; स्कूल के गुड टच बैड टच कार्यक्रम से हुआ खुलासा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | कोंढवा के एक स्कूल में चल रहे गुड टच बैड टच कार्यक्रम के दौरान एक 11 वर्षीय लड़की ने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि उसके दादा उससे छेड़छाड़ करते है. (Pune Crime News)
इस मामले में कोंढवा पुलिस ने उसके दादा को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना दिसंबर 2022 में हुई थी.
इस मामले में एक 23 युवती ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता ने एक स्कूल के चौथी क्लास की लड़कियों का गुड टच बैड टच का सेशन ले रही थी.
इसी दौरान चौथी में पढ़ने वाली एक 11 वर्षीय लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई.
उसने बताया कि घर में किसी के नहीं होने पर मेरे दादा मुझे गोद में बिठाकर अश्लील हरकत करते है.
जब मैं रोने लगी तो मेरा मुंह दबाकर चुप रहने के लिए कहा. उनकी हरकत का विरोध करने पर नाखून गड़ाते है. मुझे गंदी गंदी वीडियो दिखाते है. इसके बाद इस महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसके दादा को गिरफ्तार कर लिया है.
Web Title :- Pune Crime News | Grandfather was doing obscenity with his 11-year-old grandson; The good touch bad touch program in the school was revealed
Sangli Police Internal Transfer | सांगली पुलिस विभाग के 19 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट