भविष्य निर्वाह निधि का गबन करने के मामले में एस.एन. सिस्टम प्रा.लि. कंपनी के डायरेक्टर ओमकार सुनील नाथी के खिलाफ केस दर्ज
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | 11 महीने के भविष्य निर्वाह निधि का गबन करने के मामले में एस एन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर ओमकार सुनील नाथी (नि. 9 ग्रीन पार्क, फ्लैट क्र. बी 403, सहकारनगर क्रमांक 2, पुणे) के खिलाफ दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में धारा 406, 409 भविष्यकालीन करार अधिनियम 14 के तहत केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 से नवंबर 2020 के दौरान एस एन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यूनिट नंबर 30 अलेक्ट्रॉनिक को ऑप इस्टेट लिमिटेड पर्वती में आरोपी ओमकार सुनील नाथी ने अपने कंपनी के कर्मचारियों के मासिक वेतन से 11 महीने की भविष्य निर्वाह निधि से कुल 2 लाख 83 हजार 409 रुपए की कटौती की.
लेकिन यह रकम भविष्य निर्वाह निधि कार्यालय के एकाउंट में जमा न कर कंपनी के
कर्मचारियों के साथ विश्वासघात कर यह रकम खुद के फायदे के लिए गबन किया.
इसलिए यह केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर डोंगरे कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime News | In case of embezzlement of Provident Fund, Crime Register Against S.N. System Pvt. Ltd. director Omkar Sunil Nathi In Dattawadi Police Station
गांवों को अलग कर अलग नगरपालिका या महानगरपालिका बनाने की मांग राजनीतिक !
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में युवक पर केस दर्ज