Pune Crime News | दाल राइस के पैसे मांगने पर सिर पर रॉड से हमला कर किया जख्मी; गुंडे को पुलिस ने हवालात पहुंचाया

Pune Crime News | injured by a stick on the head for asking for money for cinnamon the gangster was arrested by the police

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | होटल में आकर दाल राइस खाने के बाद इसके पैसे मांगने पर होटल चालक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी करने व परिसर में दहशत पैदा करने वाले गुंडे को समर्थ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रामा देवा चकाले (उम्र २२, नि. दारुवाला पुल, सोमवार पेठ) है.(Pune Crime News)

इस मामले में सलमान नौशाद शेख (उम्र 3६, नि. कोंढवा) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना नाना पेठ के चांदतारा मस्जिद के पास अलहिंद कैटरर्स में गुरुवार की शाम ६ बजे हुई. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलमान शेख के अलहिंद कैटरर्स में रामा चकाले आया था. उसने दाल राइस का ऑर्डर दिया. दाल राईस खाने के बाद सलमान शेख ने इसके पैसे मांगे.

इस पर आरोपी ने शिकायतकर्ता से गाली गलौज की.
कैटरर्स के बाहर रखी लोहे की रॉड से उसने शिकायतकर्ता के
सिर व हाथ पर हमला कर जख्मी कर दिया.
साथ ही धमकी दी कि अगर तुमने पैसे मांगे तो जान से मार डालूंगा.
इसके बाद हाथ का लोहे का रॉड कैटरर्स के बाहर सड़क पर
जमा लोगों के सामने हवा में लहराकर दहशत पैदा की.
इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रामा चकाले को पकड़ लिया.
पुलिस उपनिरीक्षक माने मामले की जांच कर रहे है.

Pune Crime News | ‘नासा’ को द्रव्य बेचने के नाम पर लिए पैसे वापस मांगने पर
सीनियर सिटीजन के घर में घुसकर मारपीट