खेड़ : पुरानी रंजिश में 6 लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की

Pune Crime News | Khed: A youth was stabbed to death with a sharp weapon by 6 people due to previous enmity

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पहले हुए झगड़े को लेकर 6 लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या करने की चौंकाने वाली घटना गुरुवार 6 अप्रैल को खेड़ तालुका के चांदुस-वालुंज बस्ती में हुई. इस घटना से खलबली मच गई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime News)

 

मृतक का नाम शुभम निवृत्ती काले (20, नि. काळेबडे वस्ती, चांदुस, ता. खेड) है. इस मामले में पुलिस ने यशराज विजय वाघमारे, संदीप अशोक कल्हाटकर, सूरज गोगावले (नि. कोरेगांव, ता. खेड), वैभव कोलेकर (नि. कडाची बस्ती, किवले, ता. खेड), शुभम उर्फ सोन्या चंद्रकांत कारले (नि. विठ्ठलवाडी, चांदुस, ता. खेड) और करण कारले के खिलाफ खेड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पहले शुभम काले का आरोपियों के साथ मामूली बात पर झगड़ा हुआ था.
कुछ दिन पूर्व खुन्नस से देखने को लेकर उनके बीच का वैमनस्य और बढ़ गया.
गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे शुभम काले घर जा रहा था.
वालुंज बस्ती में आरोपियों ने उसे रोका.
उसके मुंह और हाथ पर धारदार हथियार से हमला किया गया.
इस हमले में शुभम गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है.
वांटेड आरोपियों को पुलिस युद्धस्तर पर तलाश रही है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Khed: A youth was stabbed to death with a sharp weapon by 6 people due to previous enmity

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग

पुणे रेल्वे स्टेशन पर पोलिस द्वारा ‘लुटपाट’ ! 5 लाख में समझौता? 6 पुलिस कर्मचारी तत्काल निलंबीत, लेकिन…

चौथा ‘एस. बालन कप’ चैम्पियनशिप टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! एमईएस क्रिकेट क्लब टीम नाकआउट दौर में