Pune Crime News | कोंढवा: उंड्री में बेचने आए दो नाइजेरियन से 7 लाख का नशीला पदार्थ कोकिन, एम डी जब्त

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | उंड्री में नशीले पदार्थ की बिक्री करने के लिए आए दो नाइजेरियन नागरिक को पकड़कर उनसे कोकिन व एमडी सहित ७ लाख का माल जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने माइकल इंडीसर जॉन (उम्र 3५, नि. बंकर सफायर सोसायटी, पिसोली) और फिलिप विल्यम इडेली (उम्र ४९, नि. बंकर सफायर सोसायटी, पिसोली) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के पुलिस कांस्टेबल योगेश मांढरे ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime News)
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशीले पदार्थों की गड़बड़ी मामले में विशेष मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स टीम के पुलिस निरीक्षक सुदर्शन गायकवाड, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार नाईक, पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी घुले व उनके सहकमिर्यों ने २२ अगस्त को रात गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान उंड्री रोड के खाली मैदान में दो विदेशी नागरिक बाइक पर रुके थे.
पुलिस ने आसपास देखकर उन पर नजर बनाए रखी. वे बेवजह रुक कर इधर उधर देख रहे थे. उन पर संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. उनकी तलाशी लेने पर फिलिप के पास 3 लाख रुपए का १५ ग्राम का मैफेड्रॉन (एमडी) व माइकल के पास 3 लाख २० हजार रुपए का १६ ग्राम कोकिन मिला. उनके पास से मोबाइल, बाइक सहित ७ लाख रुपए का माल जब्त किया गया है.
Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई