अनैतिक संबंधों के शक में प्रेमिका व उसके 2 छोटे बच्चों की हत्या करने वाले को कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया

Pune Crime News | Kondhwa police arrests man who killed girlfriend and her 2 children on suspicion of extramarital affair

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | अनैतिक संबंधों के शक में प्रेमिका और उसके 2 छोटे बच्चों की हत्या करने वाले को कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने तीनों का शव जलाकर सबूत नष्ट कर गांव भागने की तैयारी कर रहा था. कोंढवा पुलिस की जांच टीम ने उसे पकड़ा है. (Pune Crime News)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम वैभव रुपसेन वाघमारे (26, मु.पो. लोहटा, ता. औसा, जिला. लातुर) है. उसने अपनी प्रेमिका आम्रपाली रमेश वाघमारे (24), आदित्य (4) और रोशनी (6) की हत्या की थी. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को कोंढवा पुलिस स्टेशन की सीमा में कोंढवा पुलिस की जांच टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर कौसरबाग परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पीएसआई पाटिल को फोन पर जानकारी मिली कि धर्मावत पेट्रोल पंप के पीछे महात्मा जोतिबा फुले स्कूल के पास एक पत्रा के शेड में 3 शव जल रहा है. इस तरह की चौंकाने वाली जानकारी सामने आने के बाद पुलिस सब इंस्पेक्टर स्वप्नील पाटिल, पुलिस हवलदार सतीश चव्हाण, निलेश देसाई, पुलिस नाईक गोरखनाथ चिकने, जोतिबा पवार, सुजीत मदन, संतोष बनसुडे, पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण होलकर, सागर भोसले और सूरज शुक्ला तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.

 

पत्रा के शेड में एक महिला व दो बालक आधी जली अवस्था में दिखे. यही पर पुलिस को महिला का पहचान पत्र मिला. इससे उसकी पहचान हुई. यहां रखे स्कूली पुस्तक से बालकों के नाम आदित्य और रोशनी होने की जानकारी सामने आई. बच्चों के कॉपी पर वैभव रुपसेन वाघमारे का मोबाइल नंबर मिला. पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो वैभव के आम्रपाली के साथ रहने की जानकारी सामने आई.

 

पुलिस ने तकनीकी जांच की तो पता चला कि वैभव हांडेवाडी चौक में है.
वह हांडेवाडी चौक से बैग सहित गांव भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि आम्रपाली वाघमारे का
अन्य पुरुषों के साथ अनैतिक संबंध होने के शक में उसकी और
उसके दो बच्चों की हत्या कर सबूत नष्ट करने के मकसद से शवों को जलाने की बात कबूल की.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन में तिहरे हत्या मामले में केस दर्ज किया गया है.

 

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्णिमा तावरे,
कोंढवा पुलिस स्टेशन के सीनियर निरीक्षक संतोष सोनवणे,
पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संजय मोगले, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संदीप भोसले के
मार्गदर्शन में जांच टीम के पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्नील पाटिल,
पुलिस हवलदार सतीश चव्हाण, निलेश देसाई, पुलिस नाईक गोरखनाथ चिकने, जोतिबा पवार,
सुजीत मदन, पुलिस कांस्टेबल संतोष बनसुडे, लक्ष्मण होलकर, सागर भोसले व सूरज शुक्ला की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime News | Kondhwa police arrests man who killed girlfriend and her 2 children on suspicion of extramarital affair

 

इसे भी पढ़ें

 

गांवों को अलग कर अलग नगरपालिका या महानगरपालिका बनाने की मांग राजनीतिक !

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में युवक पर केस दर्ज

ट्रेडिंग के लिए दिए पैसे पर 10 फीसदी का ब्याज ! लॉस कर 99 लाख की ठगी, चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज