Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज़ : लष्कर पुलिस स्टेशन – पुणे के निलंबित पुलिस कर्मचारी ने पड़ोसी से की मारपीट

Pune Crime News | Lashkar Police Station – Pune’s suspended policeman assaulted his neighbor

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे के निलंबित पुलिस कर्मचारी ने पड़ोस में रहने वाले सीनियर सिटीजन के साथ मारपीट करने की घटना कैंप परिसर के एम जी रोड में हुई है. इस मामले में लष्कर पुलिस स्टेशन में संबंधित निलंबित पुलिसकर्मी सहित एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने अरफाज आरिफ शेख (27) सहित एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है अरफाज आरिफ शेख को पुलिस विभाग निलंबित किया गया है. इस मामले में अमीर हनिफ पटेल (65) ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 17 मई 2023 की शाम साढ़े छह बजे सात बजे के बीच शिकायतकर्ता पटेल अपने घर के पास बैठे थे.

इसी दौरान शिकायतकर्ता के घर के पीछे रहने वाली महिला ने कहा कि उसने मेरा फोटो क्यों निकाला,
आपको मेरा फोटो निकालने का अधिकार किसने दिया.
इस दौरान निलंबित पुलिस कर्मचारी अरफाज आरिफ शेख ने वहां पहुंचकर कहा कि मैं पुलिसकर्मी हूं,
मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं. यह कहते हुए लकड़ी के डंडे से शिकायतकर्ता और उनके बेटे के सिर पर हमला किया.
मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बनसुडे कर रहे है.

Web Title :   Pune Crime News | Lashkar Police Station – Pune’s suspended
policeman assaulted his neighbor