Pune Crime News | वकील ने की पुलिस अधिकारी से मारपीट; मार्केटयार्ड परिसर की घटना

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पड़ोसी के साथ गलत भाषा में गाली गलौज करने से मना करने पर वकील द्वारा सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को मुठ्ठी के चाबी से मारपीट कर जख्मी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में मार्केटयार्ड पुलिस ने वकील प्रतीक अंकुश तावरे (35, पायगुने बंगला, धनुर्धारी सोसायटी, मार्केटयार्ड)को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर मदन कांबले ने मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 29 दिसंबर की रात साढ़े 11 बजे हुई. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मार्केटयार्ड के बुरानी कॉलोनी में झगड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर मदन कांबले मौके पर पहुंचे. इस दौरान प्रतीक तावरे अपने बगल में रहने वाले हर्षल लाहोटे को गलत भाषा में गालियां दे रहे थे. शिकायतकर्ता ने वकील को समझाने का प्रयास किया तो उसने कहा कि मैं वकील हूं. यह कहकर अश्लील गाली गलौज कर पुलिस अधिकारी को हाथ से किनारे धकेल दिया. इसके बाद उनकी तरफ लपककर हमला किया. इसके बाद हाथ की चाबी के किनारे से शिकायतकर्ता के मुंह पर मारकर बाईं आंख के पास जख्मी कर दिया. पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है.
Web Title :- Pune Crime News | Lawyer assaults police officer; Incidents in the Marketyard area
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट